गुरुग्राम । युवा पेशेवर गोल्फर हिताषी बख्शी ने यहां क्लासिक गोल्फ एवं कंट्री क्लब में 2020 महिला पेशेवर गोल्फ टूर के अंतिम चरण का खिताब जीता। अंतिम दौर में 70 के स्कोर से आगे खेलते हुए हिताषी ने टूर्नामेंट में कुल दो अंडर 214 का स्कोर बनाया। हिताषी ने मुकाबले के दौरान शीर्ष पर चल रही अमनदीप द्राल को तीन शॉट से पीछे छोड़ते हुए अंतिम दौर में 73 का स्कोर बनाया।
वहीं अमनदीप ने सत्र के अंतिम टूर्नामेंट में दूसरे स्थान पर रहते हुए हीरो आर्डर आफ मेरिट में शीर्ष स्थान हासिल किया। इस अनुभवी गोल्फर ने आठवें चरण का खिताब जीता था। भारत के ही सहर अटवाल 69 और रिद्धिमा दिलावरी 73 ने संयुक्त तीसरा स्थान हासिल किया जबकि आस्था मदान 72 और अवनी प्रशांत 74 संयुक्त रुप से पांचवें स्थान पर रहे।

Previous article भारतीय टीम की पहले टेस्ट में शर्मनाक हार, ऑस्ट्रिया आठ विकेट से जीती सीरीज में 1-0 से आगे हुई मेजबान टीम हेजलवुड , कमिंस की घातक गेंदबाजी
Next article20 दिसंबर 2020

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here