सीतापुर । उत्‍तर प्रदेश के सीतापुर में शनिवार देर रात रोडवेज बस अड्डे पर खड़ी एक बस में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग लपटों में बस जलकर खाक हो गई है। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद लगभग दो घंटे में आग पर काबू पाया। हादसे में किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। रोडवेज कर्मचारियों ने बैट्री में स्पार्किंग की वजह से आग लगने की आशंका जताई है।
पुलिस ने बताया कि आगजनी की य़ह घटना शहर कोतवाल इलाके में हुई है। बताया जाता है कि रात के लगभग 12 बजे एक बस में आग लग गई। इस दौरान बस खाली थी। अचानक बस में लगी आग ने देखते ही देखते प्रचंड रूप ले लिया। बस अड्डे के आसपास मौजूद लोगों ने जलती बस को देखा तो शोर मचाना शुरू कर दिया। इसी बीच वहां मौजूद गार्ड ने इंक्वायरी ऑफिस को खबर कर दी। इसके बाद एआरएम विमल राजन, शहर कोतवाल तेज प्रकाश सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। इसी बीच अग्निशमन वाहन भी पहुंच गया और आग पर काबू पाने की कार्रवाई शुरू हो गई।

Previous articleभारतीय समुद्री क्षेत्र में घुसा पाक मछुआरा, गुजरात तट से बीएसएफ ने किया गिरफ्तार
Next articleडीजीपी ने लापरवाही के आरोप में चौकी इंजार्ज को ‎किया लाइन हा‎जिर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here