सोहना । सोहना में एक किसान ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। परिवारवालों ने बताया कि किसान शराब पीने का आदी था और हो सकता है नशे में ही जहरीला पदार्थ खा लिया हो। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवा आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। गांव मेहंदवाड़ा निवासी चिरंजी खेती-बाड़ी का काम करता था। बीती रात वह अपने खेतों में गया था। इसके थोड़ी देर बाद परिवार को पता चला कि वह बेहोशी की हालत में खेत गिरा हुआ है। परिवार वाले उसे लेकर गुड़गांव के अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जांच अधिकारी एसआई प्रमोद ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमॉर्टम कराया है। फिलहाल परिवार के बयान के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।














