जम्मू । जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के दौरान दो पक्षो में झड़प हो गई। इस दौरान दो उम्मीदवारों और दो पुलिसकर्मियों सहित कई लोग घायल हो गए। झड़पों को देखते हुए चार मतदान केन्द्रों पर दोबारा मतदान कराने के आदेश दिए गए हैं। अधिकारियों ने कहा कि प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच मतदान के दौरान मेंढर में विभिन्न स्थानों पर झड़पें हुईं, जिसमें दो उम्मीदवारों और दो पुलिसकर्मियों सहित कई लोग घायल हो गए। अब दोबारा मतदान 21 दिसंबर को होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता परवीन सरवर खान उन दो घायल उम्मीदवारों में शामिल हैं जिनके वाहनों पर प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों के समर्थकों ने पथराव किया। इसके बाद खान के सुरक्षाकर्मियों ने हवा में गोलियां चलाईं। उन्होंने बताया ‎कि अब कांग्रेस ने अपनी पार्टी के उम्मीदवार पर जानलेवा हमले की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Previous articleडीजीपी ने लापरवाही के आरोप में चौकी इंजार्ज को ‎किया लाइन हा‎जिर
Next article इशांत फिट है तो उसे ऑस्ट्रेलिया भेजें : गावस्कर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here