देहरादून । उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने आईएसबीटी चौकी इंचार्ज को लाइनहाजिर कर ‎दिया है। दरअसल, ‎हिमाचल प्रदेश के इकरार अहमद ने पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड को ई-मेल के जरिए अपने बेटे शब्बर के लापता होने की ‎‎‎शिकायत की थी। 14 ‎दिसंबर को वह हरिद्वार से बस के जरिए आईएसबीटी गया था। सीसीटीवी में आखिरी बार वह आईएसबीटी परिसर में घूमता हुआ दिख भी रहा था। बताया जा रहा है ‎कि इस संबंध में चौकी प्रभारी आईएसबीटी को कई बार प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन चौकी प्रभारी पिछले पांच दिनों से मामले को हरिद्वार का बताकर रिपोर्ट दर्ज ही नहीं कर रहे हैं। इसके बाद युवक ने डीजीपी अशोक कुमार को मेल ‎किया। ई-मेल प्राप्त करते ही इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए डीजीपी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को आईएसबीटी चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर करने के आदेश दिए। इसके साथ ही तहरीर न लेने और जांच में लापरवाही बरतने पर तुरंत जांच करने के आदेश दिए। डीजीपी ने जांच करने के आदेश एसएसपी देहरादून को जारी कर दिए हैं।

Previous articleसीतापुर में बस स्टैंड पर खड़ी बस में लगी भीषण आग
Next article डीडीसी चुनाव में झड़प में दो उम्मीदवार सहित कई लोग घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here