मुंबई । एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने वरुण धवन की लव लाइफ से जुड़ा एक बड़ा खुलासा कर उनके फैंस को चौंका दिया है। करीना कपूर रेडियो पर एक चैट शो करती हैं जिसमें वो सेलेब्स से उनके जीवन से जुड़ी बातें करती हैं। हाल ही में गेस्ट के तौर पर इस शो का हिस्सा बने वरुण धवन। शो में करीना ने वरुण की सगाई का खुलासा किया। उन्होंने नताशा दलाल को वरुण की मंगेतर बताया।
वरुण धवन ने भी नताशा दलाल और अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा की। वरुण ने कहा- “जब मैंने अपने भाई और भाभी को देखा, अपनी भतीजी नियारा को देखा, तब मुझे लगा कि शादी वाकई अच्छी होती है और मेरा शादी कर लेने का मन करने लगा।”वरुण ने बेबो को बताया कि वो चाहते तो नताशा के साथ लिवइन रिलेशन में रह सकते थे मगर उनके परिवारवाले चाहते थे कि वो नताशा से शादी ही करें। वरुण ने कहा- “नताशा के परिवारवालों को लिवइन में रहने से कोई आपत्ति नहीं है, वो काफी चिल हैं इस चीज को लेकर मगर मुझे लगता है कि एक समय के बाद आपको लगने लगता है कि अब आपको एक दूसरे के साथ रहना चाहिए। नताशा और मुझे लिवइन में रहने में कोई आपत्ति नहीं थी मगर मेरे परिवारवाले चाहते थे कि हम शादी कर के साथ रहें, क्योंकि अब मेरे पास खुद का घर भी है।”
वरुण और नताशा एक दूसरे को स्कूल के दिनों से जानते हैं और लंबे वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। इस साल दोनों ने सोचा था कि थाईलैंड से डेस्टिनेशन वेंडिंग करें मगर कोरोना की वजह से दोनों ने इस साल शादी करने के प्लान को टाल दिया। बता दें ‎कि एक्टर वरुण धवन और नताशा दलाल के रोमांस के किस्से जग जाहिर हैं। दोनों ने खुद कबूल किया है कि वो एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।

Previous article21 दिसंबर 2020
Next article जासूस का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे शाहरुख -डिंपल-दीपिका भी फिल्म में आएंगी नजर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here