इन्दौर । इन्दौर टेनिस क्लब द्वारा आयोजित आईटीसी इन्दौर ओपन वेटरंस टेबल टेनिस टूर्नामेंट में अजेश बाफना ने 39+ पुरूष एकल, किशोर मोटवानी ने 49+ पुरूष एकल व विपिन पंडित ने 59+ पुरूष एकल के ख‍िताब जीते।
रविवार को खेले गए 39+ पुरूष एकल के फायनल में अजेश बाफना ने नितेश दानी को 3-1 से श‍िकस्त दी। इसके पूर्व सेमीफायनल में अजेश बाफना ने विकास जोशी को 3-0 से व नितेश दानी ने विशाल जोशी को 3-2 से हराया था। 49+ पुरूष एकल फायनल में किशोर मोटवानी ने संजय जैन को 3-1 से श‍िकस्त देकर ख‍िताबी सफलता अर्जित की। इसके पूर्व सेमीफायनल में किशोर मोटवानी ने मनोज शर्मा को 3-0 से व संजय जैन ने कपिल जैन को 3-2 से हराया। 59+ पुरूष एकल के फायनल में विपिन पंड‍ित ने विभुति शर्मा को 3-0 से हराया। इसके पूर्व सेमीफायनल में विपिन पंडित ने जी.क्यू. पुरोहित को 3-0 से तथा विभुति शर्मा ने प्रमोद सोनी को 3-2 से से हराया। स्पर्धा का समापन एवं पुरस्कार वितरण म.प्र. टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष ओम सोनी के मुख्य आतिथ्य में हुआ। समारोह में सचिव अनिल धुपर एवं क्लब के ट्रस्टी अनिल महाजन भी उपस्थित थे। संचालन इरफान अहमद ने किया।

Previous article राज्य रैंकिंग टेनिस टूर्नामेंट : मनन, अक्षत, शौर्य व अरनव मुख्य दौर में पहुंचे –
Next article कड़कड़ाती ठंड में बॉडी बिल्डरों ने खुले बदन दिखाया अपना कौशल –  शरद, राहुल, आकाश, सचिन रहे प्रथम 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here