एडीलेड । टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में करारी हार के बाद भी कप्तान कप्तान विराट कोहली को आईसीसी टेस्ट रेंकिंग में लाभ हुआ है। विराट नंबर एक पर चल रहे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के करीब पहुंच गए हैं और दोनों के बीच का फर्क 25 से 13 अंकों का बचा है। आईसीसी द्वारा जारी ताजा टेस्ट रेंकिंग में स्मिथ के 901 अंक थे जबकि कोहली के 888 अंक थे। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 74 और दूसरी पारी में 4 रन बनाए थे जबकि स्मिथ दोनों पारियों में एक-एक रन ही बना सके थे। इस कारण स्मिथ को 10 अंकों का घाटा हुआ।
वहीं ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन 839 अंक लेकर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पढ़ाव पर पहुंच गए जबकि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन पहले टेस्ट में शानदार पारी के कारण 592 अंकों के साथ 33वें नम्बर पर पहुंच गये हैं। युवा जो बर्न्स 48वें स्थान पर पहुंच गये हैं और 2016 के बाद पहली बार शीर्ष 50 में जगह बनाने में कामयाब रहे। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो पेट कमिंस पहले टेस्ट में अपनी शानदार गेंदबाजी के कारण टेस्ट रैंकिंग में 904 से सीधे 910 अंकों पर पहुंच गये हैं। उनके बाद स्टूर्डट ब्राड का नम्बर आता है तो 845 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। वहीं जोश हैजलवुड को अपनी शानदार गेंदबाजी के कारण 4 स्थान का लाभ हुआ और वह 805 अंक लेकर पहली बार शीर्ष पांच में पहुंचे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने पहली पारी में 4 विकेट लिए थे जिससे उन्होंने साथी खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ 777 अंकों के साथ 9वें नम्बर पर आ गए हैं जबकि बुमराह 753 अंक लेकर शीर्ष 10 में बने हुए हैं।

Previous article न्यूजीलैंड ने दूसरे टी20 में पाक को नौ विकेट से हराया सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त मिली
Next article हफीज की शानदार पारी के बाद पाक प्रशंसक ने टीम इंडिया पर तंज कसा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here