नई दिल्ली ।पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर अब भी बना हुआ है। ब्रिटेन में एक बार फिर कोरोना खतरा बढ़ता हुआ देखा जा रहा है जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से ब्रिटेन से सभी उड़ानों पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया है। ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन ने पूरी दुनिया की चिंता बढ़ा दी है। इसी चक्कर में पूरा यूरोप ब्रिटेन से कटता हुआ दिखाई दे रहा है. कई यूरोपीय देशों ने ब्रिटेन जाने वाली और वहां से आने वाली उड़ाने कैंसिल कर दी हैं. ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के खतरे को देखते हुए अपनी सीमाओं को बंद करने के साथ ही यातायात को निलंबित कर दिया है। एक दिन में नए स्ट्रेन के 35 हजार से अधिक मामले मिलने के बाद टेंशन में आए यूरोपीय संघ के कई देशों ने ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी है ताकि इसका प्रकोप उनके देशों में नहीं पहुंचे, जबकि कई अन्य देश ऐसे ही प्रतिबंधों को लेकर विचार कर रहे हैं।














