काबुल । अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड को नये क्रिकेट स्टेडियम के लिए जमीन मिली है। इससे अब देश में ही अंतरराष्ट्रीय मैचों के आयोजन की उम्मीदें बन रहीं हैं। अफगान बोर्ड के प्रमुख फरहान युसुफजई ने कहा है कि नये क्रिकेट स्टेडियम के लिये जमीन मिलने के बाद निकट भविष्य में देश में अंतरराष्ट्रीय मैचों के आयोजन की उम्मीद बन रही हैं। अफगानिस्तान टीम अभी अपने घरेलू मैच भारत में खेलती है। राष्ट्रपति मोहम्मद अशरफ गनी ने अत्याधुनिक स्टेडियम के निर्माण के लिये काबुल के अलोखैल क्षेत्र में दो एकड़ से अधिक जमीन आवंटित की है। युसुफजई ने कहा, ‘‘इस मैदान के निर्माण के बाद अब हमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की मेजबानी स्वयं करने का अवसर मिलेगा। इसके साथ ही लोगों को राजधानी काबुल के केंद्र में स्थित अपने स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को खेलते हुए देखने का अवसर मिलेगा। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘काबुल में अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम तैयार किया जाएगा इसके लिए मैं विशेष तौर पर राष्ट्रपति का विशेष आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने हमेशा क्रिकेट के विकास का समर्थन किया और हमारे खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया है। ’’ कुछ साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की पूर्ण सदस्यता हासिल करने के बाद अफगानिस्तान अपने घरेलू मैचों का आयोजन तटस्थ स्थल भारत में आयोजित करता रहा है।

Previous article22 दिसंबर 2020
Next article भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को मिलेगा मुलाग पदक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here