वाशिंगटन । महामारी कोरोना वायरस के कारण सबसे प्रभावित अमेरिका में शीर्ष सांसदों के बीच करीब एक हजार अरब डॉलर के राहत पैकेज संबंधी समझौते पर सहमति बन गई। इस राशि का इस्तेमाल महामारी के दौरान बुरी तरह प्रभावित हुए कारोबारियों एवं जरूरतमंद लोगों की मदद करने और टीका मुहैया कराने के अभियान में किया जाएगा। इस पैकेज के तहत बेरोजगारों को हर हफ्ते 300 डॉलर और जरूरतमंद लोगों को 600 डॉलर की सहायता प्रदान की जाएगी। नए प्रावधानों के तहत सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले कारोबारों, स्कूलों और स्वास्थ्य सेवाओं की भी मदद की जाएगी।
इस राहत पैकेज को लेकर लंबे समय से बहस चल रही थी। कोरोना वायरस महामारी के कारण प्रभावित हुए लोगों की मदद करने और अर्थव्यवस्था में गति देने के इरादे से नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन इस समझौते को लागू करने के पक्ष में थे। प्रतिनिधि सभा के नेताओं ने सांसदों को सूचित किया कि वे इस विधेयक पर मतदान करेंगे। सीनेट के बहुमत के नेता मिच मैक्कॉनेल ने राहत पैकेज से संबंधित विधेयक पर समझौते की घोषणा करते हुए कहा, ‘यह अमेरिकी लोगों के लिए एक और बड़ा राहत पैकेज होगा।’ उन्होंने कहा कि यह महामारी के दौरान आर्थिक दिक्कतों से जूझ रहे उन अमेरिकी लोगों की मदद के लिए है जो लंबे समय से इसके इंतजार में थे। सीनेट के वरिष्ठ डेमोक्रेट चक शूमर ने कहा कि राहत पैकेज को लेकर गतिरोध शनिवार रात को दूर हो गया।

Previous article मोटोरोला के किफायती मोटो जीप्ले-2021 के फीचर्स सामने आए, फोन स्नैपड्रैगन 460 एसओसी से होगा लैस
Next articleदिसंबर के अंत में कहर ढह सकती हैं सर्दी, अंतिम सप्‍ताह में पहाड़ों पर बर्फबारी का अनुमान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here