नई दिल्ली । अपारशक्ति खुराना पिछले चार सालों में दिलचस्प भूमिकाओं के बाद अब एक हीरो के रूप में अपनी सोलो रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। दरअसल, अपारशक्ति ने 2016 में आमिर खान-स्टारर दंगल के साथ बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत की। इसके बाद उनका क‎रियर ‎जिस तरह से आकार ले रहा है उससे अभिनेता खुश हैं। इस बारे में उन्होंने ने कहा ‎कि “जब वह पीछे मुड़कर अपनी यात्रा को देखते हैं, तो उन्हें बहुत खुशी मिलती है। उन्होंने शेयर किया कि उन्हें जरा भी अंदाजा नहीं था कि भगवान ने उनके लिए इतना कुछ बचाकर रखा है।” बॉलीवुड में अपनी शुरूआत से पहले अपारशक्ति नई दिल्ली में एक सफल रेडियो जॉकी थे। उन्होंने 2016 में दंगल के साथ बॉलीवुड में कदम रखा। इसके बाद उन्हें बद्रीनाथ की दुल्हनिया, स्त्री, लुक्का चुप्पी और स्ट्रीट डांसर 3 डी जैसी हिट फिल्मों में देखा गया। ले‎किन, अपारशक्ति अब सतराम रमानी द्वारा निर्देशित, हेलमेट एक कॉमेडी फिल्म नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में अभिषेक बनर्जी और आशीष वर्मा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

Previous article कोरोना- पुरुषों में महिलाओं के बनिस्पत जान का 30 फीसदी अधिक खतरा : अध्ययन
Next article क्या रूप बदलकर फिर आ रहा है कोरोना…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here