मुंबई । बॉलीवुड एक्टर मिलिंद सोमन फैन्स संग सोशल मीडिया पर मुखातिब होते हैं और अपनी फोटोज शेयर करते हैं। हाल ही में मिलिंद सोमन ने अपने पहले मॉडलिंग असाइनमेंट की तस्वीर साझा की है और उससे जुड़ी कुछ डिटेल्स भी साझा की हैं। मिलिंद द्वारा दो तस्वीरें शेयर की गई हैं जिसमें वे बेहद शांत और स्थिर नजर आ रहे हैं। एक्टर ने तस्वीरों के साथ कैप्शन में उस दौरान का किस्सा भी साझा किया और बताया कि वे एक समय में कितने शर्मीले हुआ करते थे और मॉडलिंग को करियर नहीं समझते थे।
उन्होंने कैप्शन में लिखा- साल 1989 से मेरा पहला एडवरटाइजिंग कैंपेन। इस कैंपेन से पहले मुझे ये नहीं पता था कि मॉडलिंग एक प्रोफेशन है। ये एक सरप्राइज फोन कॉल थी। एक शख्स ने मुझे कहीं देखा था। वो मुझसे कह रहा था कि मैं उसके लिए कुछ फोटोशूट करूं। मैं उस समय बहुत शर्मीला था। मैंने पहले ना-नुकुर की। मगर जब मुझे इसके लिए 50, 000 रुपए ऑफर हुए वो भी सिर्फ एक घंटे के काम के लिए मुझे हां कहना पड़ा। रसना बहल को इसके लिए शुक्रिया। बता दें कि मॉडलिंग में खूब नाम कमाने के बाद मिलिंद ने एक्टिंग की तरफ रुख किया। वे सी हॉव्क्स, कैप्टन व्योम जैसे टीवी सीरियल्स में नजर आए। इसके अलावा वे रूल्स प्यार का सुपरहिट फॉर्मुला, जुर्म, बाजीराव मस्तानी और चेफ जैसी फिल्मों में भी काम किया।
एक्टर कुछ समय पहले गोवा में न्यूड फोटोशूट कराने की वजह से कंट्रोवर्सी में भी रहे थे। बता दें ‎कि सोमन ने अपने करियर में एक अलग मुकाम हासिल किया है। आज लोग उन्हें सम्मान देते हैं और बहुत सारे लोगों के वे रोल मॉडल भी हैं। 60 साल की उम्र में भी वे जिस तरह से दौड़ लगाते हैं और उन्होंने जैसी बॉडी मेंटेन की हुई है सभी ये देख कर चकित रह जाते हैं।

Previous articleथाईलैंड के राजा की प्रेमिका की न्यूड तस्वीरें ही लीक
Next article ‎फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ की ‎रिलीज को पांच साल हुए पूरे – दी‎पिका ने ‎फिल्म में अपने ‎किरदार को बताया जुनून भरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here