मुंबई । टेलीविजन अभिनेत्री सीमा पाहवा की फिल्म ‘रामप्रसाद की तेरहवीं’ को नये साल यानी 1 जनवरी 2021 को रिलीज होने जा रही है। इस ‎फिल्म को सीमा बतौर निर्देशक आगाज करने जा रही हैं। सीमा ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा ‎कि “मैं बहुत खुश हूं कि मेरी फिल्म 2021 में भारत भर के सिनेमाघरों में पहली रिलीज है। इस ‎फिल्म की कहानी मेरे अपने व्यक्तिगत अनुभव से आई है। दरअसल, कई साल पहले मेरे पिता का निधन का हुआ थ। जब मेरे परिवार के सभी लोग जुटे थे।” उन्होंने कहा कि ”तब से कहानी मेरे दिमाग में थी। जियो स्टूडियोज और दृश्यम फिल्म्स ने मेरे विजन पर भरोसा किया जिसके लिए मैं आभारी हूं।” बता दें ‎कि “रामप्रसाद की तेरहवीं” भार्गव परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो परिवार के मुखिया के निधन के बाद “तेरहवीं” करने के लिए 13 दिनों के लिए एक साथ आता है। इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, सुप्रिया पाठक, कोंकणा सेन शर्मा, परमब्रत चटर्जी, विनय पाठक, विक्रांत मैसी और मनोज पाहवा भी नजर आएंगे।

Previous article सलमान खान ने ‘अंतिम- द फाइनल ट्रुथ’ से आयुष शर्मा का ‘दमदार’ फर्स्ट लूक किया पेश
Next article फिल्म धमाका से कार्तिक आर्यन का फर्स्ट लुक रिलीज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here