मुंबई । कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘धमाका’ से सामने आया उनका पहला लुक, पत्रकार की भूमिका में हैं एक्टर कार्तिक आर्यन ने कुछ दिनों पहले ही अपनी आने वाली फिल्म ‘धमाका’ की घोषणा की थी। अब कार्तिक ने फिल्म से अपना फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है। कार्तिक आर्यन ने 22 नवंबर को अपने जन्मदिन पर इस फिल्म की घोषणा की थी। इस फिल्म में कार्तिक के कैरक्टर का नाम अर्जुन पाठक होगा। कार्तिक इस फिल्म में एकदम अलग लुक में दिखाई दे रहे हैं। फर्स्ट लुक की तस्वीर में लंबे बालों में नजर का चश्मा लगाए कार्तिक आर्यन के कपड़ों पर खून के छींटे दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए कार्तिक ने लिखा, “मिलिए अर्जुन पाठक से #धमाका”।
फिल्म की कहानी में एक घटना की श्रृंखला सामने आती है जब एक रिपोर्टर को एक व्यक्ति से अजनबी कॉल आता है, जो बांद्रा-वरली सी लिंक को उड़ाने की धमकी देता है। यह 21 वीं सदी की एक समाचार चैनल के कामकाज पर दर्शकों को एक उपरी दृष्टि प्रदान करता हैं। पूरी तरह से मुंबई पर आधारित, इस फिल्म का निर्माण रॉनी स्क्रूवाला की आरएसवीपी और राम माधवानी फिल्म्स (सह निर्माता अमिता माधवानी के साथ) द्वारा किया जाएगा।

Previous article ‎सीमा पाहवा की ‎फिल्म ‘रामप्रसाद की तेरहवीं’ नये साल पर होगी ‎रिलीज
Next article ‎निरमत कौर ने 10 महीने के बाद ‎थिएटर में रखा कदम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here