बॉलीवुड अभिनेत्री निमरत कौर लगभग 10 महीनों बाद बड़े पर्दे पर फिल्म देखने के लिए सिनेमाघर में कदम रखा है। हाल ही में उन्होंने खाली सिनेमाघर से एक सेल्फी और कुछ तस्वीरें शेयर की। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने लिखा ‎कि “फिल्में लंबे समय तक जीवित रहती हैं, यहां तक कि उसका जादू भी।” उन्होंने लिखा ‎कि आज लगभग 10 महीनों के बाद, मैं एक फिल्म थिएटर में गई, मैं एक नीजी मैजिक शो में एक बच्ची की तरह थी। साइंस फिक्सन में दिमाग को झुका देने वाला मास्टरक्लास देख रही हूं। पहली बार कोई कहानी हमारी वास्तविकता से कम असंभव लग रही थी। बता दें ‎कि अभिनेत्री ने क्रिस्टोफर नोलन निर्देशित ‘टेनेट’ को देखने के लिए ‎सिनेमाघर में कदम रखा था, जिसमें जॉन डेविड वाशिंगटन और रॉबर्ट पैटिनसन थे। इस फिल्म में एक दिलचस्प भूमिका में भारतीय अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया भी हैं।

रणवीर ने अपनी तस्वीर की शेयर
अभिनेता रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए सफलता का मंत्रा साझा किया है। उन्होंने बास्केट बॉल कोर्ट से इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की। इस पोस्ट के सा‎थ उन्होंने लिखा ‎कि “खेलोगे कूदोगे बनोगे नवाब।” बता दें ‎कि रणवीर जल्द ही अपनी आगामी फिल्म ’83’ में नजर आने वाले हैं। इस ‎फिल्म में उनकी पत्नी दी‎पिका पादूकोण भी नजर आएंगी। यह फिल्म प्रसिद्ध क्रिकेटर और 1983 में भारत को पहली बार क्रिकेट विश्व कप जिताने वाले कपिल देव के जीवन पर आधारित है। इसके अलावा रणवीर एक बार फिर संग्राम भालेराव की भूमिका में नजर आने वाले हैं। इस बार वह अक्षय कुमार के साथ ‘सूर्यवंशी’ में यह भूमिका निभाएंगे।

फैन से ‎मिलने उत्सुकता विद्युत जामवाल
अभिनेता विद्युत जामवाल ने कोलकाता के अपने उस फैन से मिलने की उत्सुकता जताई हैं। दरअसल, अ‎भिनेता के इस फैन ने अपने सीने पर उनका चेहरा बनावाया है। कोलकाता के पास हावड़ा में रहने वाले इस फैन का नाम कृष्णा सोनकर है। खबर है ‎कि सोनकर ने न केवल अभिनेता के चेहरे का टैटू अपने फेस पर बनवाया है, बल्कि वह उनके फिटनेस और बॉडी बिल्डिंग को फॉलो करते हैं। विद्युत ने रविवार को सोनकर के बारे में एक खबर पर प्रतिक्रिया दी और उससे मिलने की उत्सुकता के बारे में बताया है। अभिनेता ने ट्वीट किया ‎कि “जिस समय में कोलकाता में लैंड करूंगा, कृष्णा वह पहला व्यक्ति होगा, जिससे मैं मुलाकात करूंगा।”

सनी लियोनी ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हॉट तस्वीरें
अभिनेत्री सनी लियोनी ने इंस्टाग्राम पर अपनी हॉट तस्वीरें शेयर की। इस तस्वीरों में अ‎‎भिनेत्री सफेद और काले रंग की गाउन पहने नजर आ रही हैं, जिसमें उनका फिगर एकदम परफेक्ट दिखाई दे रहा है। इस तस्वीर को अभिनेत्री ने कैप्शन देते हुए लिखा ‎कि “ईट योर हर्ट आउट बेबी।” सनी के पोस्ट पर उनके पति डेनियल ने दिल वाली इमोजी पोस्ट की। बता दें ‎कि लॉकडाउन के दौरान सनी लियोनी ने अपने परिवार के साथ अच्छा समय बिताया और अब लंबे इंतजार के बाद वह सेट पर वापस आकर काफी खुश हैं।

Previous article फिल्म धमाका से कार्तिक आर्यन का फर्स्ट लुक रिलीज़
Next articleजिदन गुड़िया का खौफ और आतंक सिर्फ जंगलों तक नहीं था सीमित, राजनीति में भी था दबादबा सरना रीति रिवाज से हुआ अंतिम संस्कार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here