कोलंबो । श्रीलंका में एक वकील म‎हिला ने मां काली की अश्‍लील तस्‍वीर पोस्‍ट की ‎जिससे बवाल मच गया है। श्रीलंका के तमिल समुदाय के लोगों ने आरोपी महिला वकील के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की मांग की है। यही नहीं देश की तमिलों से जुड़ी पार्टी तमिल नैशनल अलायंस समेत कई संगठनों ने राजधानी कोलंबो में सरकार से दोषी वकील के खिलाफ साइबर कानून के तहत मुकदमा चलाए जाने की मांग की है। एक रूसी समाचार वेबवाइट से बातचीत में हिंदू संगठन सिवा सेनाई के नेता एमके सचितानाथन ने कहा कि इस भड़काऊ पोस्‍ट ने न केवल हिंदू समुदाय बल्कि शांतिपूर्ण तरीके से रहने में विचार रखने वाले अन्‍य लोगों को भी आहत किया है। उन्‍होंने कहा कि हमें पूरी दुनिया में रह रहे श्रीलंकाई तमिलों के पत्र मिल रहे हैं। यही नहीं विदेशों में रह रहे श्रीलंकाई तमिल श्रीलंका के दूतावास को पत्र लिखकर इस पोस्‍ट और फेसबुक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
सचितानाथन ने चेतावनी दी ‎कि हमारा अभियान और तेज होगा अगर वकील को अरेस्‍ट नहीं किया जाता है। एक अन्‍य हिंदू संगठन ने कहा कि बौद्ध समुदाय बहुल इस देश में फेसबुक पोस्‍ट को सांप्रदायिकता को भड़काने के लिए किया गया है। उसने श्रीलंकाई तमिलों का आह्वान किया कि वे आरोपी महिला वकील के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के लिए अभियान चलाएं। पुजारियों के इस संगठन ने कहा, ‘पिछले तीन दिनों से महिला जीवनी करियावसम फेसबुक पर इस तरह के पोस्‍ट कर रही हैं जो मां काली का अपमान है और उनका घृणित चित्रण है। उन्‍होंने राष्‍ट्रपति गोटाबाया राजपक्षा को इस संबंध में पत्र भी लिखा है। मां काली की इस अश्‍लील तस्‍वीर के विरोध में श्रीलंका के सांसद एम गनेशन भी आ गए हैं। गनेशन ने कहा कि आरोपी महिला की गिरफ्तारी जरूरी है ताकि देश के धार्मिक गुटों में शांति बनी रहे। श्रीलंका में तमिल सबसे बड़े अल्‍पसंख्‍यक समूह हैं जो हिंदू धर्म का पालन करते हैं।

Previous articleवायु प्रदूषण से मौत, बीमारियों से 2019 में जीडीपी में 1.4 प्रतिशत आई ‎गिरावट: वैज्ञानिक
Next articleभारतीय अमेरिकी विनय रेड्डी लिखेंगे जो बाइडेन का भाषण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here