मैड्रिड । स्पेन में निकाली जाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी बंपर क्रिसमस लॉटरी एल गोर्डो या फेट वन निकालना शुरू कर दिया गया है। इस लॉटरी में 4 लाख यूरो यानी 3.60 करोड़ रुपए टॉप इनाम के तौर पर बांटे जाएंगे। लॉटरी जीतने वाले 20 यूरो की कीमत के टिकट-धारकों को ये रकम दी जाएगी। सबसे ज्यादा कुल इनाम राशि की वजह से इसे दुनिया की सबसे अमीर लॉटरी कहा जाता है। कोरोना वायरस की महामारी के चलते इसे कड़े प्रतिबंधों के बीच किया जा रहा है। दुनियाभर में मशहूर स्पेन की क्रिसमस लॉटरी में इस साल 2.4 अरब यूरो इनाम में दिए जा रहे हैं जिसमें से ज्यादातर छोटे इनाम होते हैं। दूसरी लॉटरी में टॉप प्राइज ज्यादा होता है लेकिन कुल राशि स्पेन की लॉटरी की है। हर साल यह 22 दिसंबर को निकाली जाती है। यह इतना बड़ा इवेंट होता है कि टिऐट्रो रियल ओपरा हाउस से इसका प्रसारण टीवी पर किया जाता है। खासकर इस साल बिना किसी दर्शक के इसका आयोजन किया जा रहा है।
कोरोना वायरस के कारण आयोजकों और प्रतिभागियों ने मास्क और पीपीई पहने थे। बच्चे लॉटरी के विजेताओं के नाम का ऐलान कर रहे थे और इस दौरान उन्हें मास्क निकालने की इजाजत थी। देश में सर्दियों के दौरान त्योहारों के मौसम में 20 यूरो के टिकट परिवार, दोस्तों और साथियों के साथ मिलकर परंपरा के तहत खेले जाते हैं। इसके बाद उम्मीद की जाती है कि उनकी किस्मत खुले। आमतौर पर जीतने वाले लोग सड़कों पर इसका जश्न बनाते हैं लेकिन इस साल कोरोना वायरस की महामारी के चलते चेतावनी दी गई है और लोग एहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं।

Previous articleदक्षिण चीन सागर से अमेरिकी युद्धपोत को खदेड़ा: चीन सेना – वह कृत्रिम द्वीपों पर अपने सैन्य अड्डों का निर्माण कर रहा है
Next article ट्रंप ने कोविड-19 राहत विधेयक पर हस्ताक्षर नहीं करने का दिया संकेत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here