वाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए संसद में हाल में पारित किए गए 900 अरब डॉलर के महामारी राहत पैकेज की निंदा की और संकेत दिया कि वह संभवत: इस पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे। ट्रंप ने मंगलवार रात ट्वीट किए गए एक वीडियो में कहा कि विधेयक में विदेशों को बहुत अधिक धन देने की बात की गई है, लेकिन इसमें अमेरिकियों के लिए पर्याप्त धन की व्यवस्था नहीं है। विधेयक में अधिकतर अमेरिकियों के लिए 600 डॉलर के भुगतान का प्रावधान किया गया है, लेकिन ट्रंप ने कहा कि वह संसद से इसमें संशोधन करने और एक दंपती के लिए 600 डॉलर की अत्यंत कम राशि को बढ़ाकर 2,000 या 4,000 डॉलर करने को कहेंगे। उन्होंने कहा ‎कि मैं संसद से यह भी कह रहा हूं कि वह इस विधेयक से अनावश्यक बातों को हटाएं और मुझे एक उपयुक्त विधेयक भेजे

Previous article स्पेन में निकाली जाएगी दुनिया की बंपर क्रिसमस लॉटरी – 3.6 करोड़ रुपए के होंगे टॉप इनाम
Next article अगले दलाई लामा का चयन तिब्बत बौद्ध समुदाय द्वारा किया जाएगा!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here