नई दिल्ली । कोरोना काल में जहां दुनिया भर में लोग अपनी जान बचाने की सोच रहे थे, तब आतंकी अपनी ताकत को बढ़ाने पर फोकस कर रहे थे। पैसा, क्राइम, नेटवर्क के क्षेत्र में आतंकियों ने पूरे कोरोना काल में अपने आप को मजबूत किया। अंतरराष्ट्रीय एजेंसी इंटरपोल ने साल 2020 को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें ये दावा किया गया है।आतंकी सहित कई अन्य अपराधियों ने कोरोना काल में अपने आप को फायदा पहुंचाया है। इस दौरान पैसों के बेस को बढ़ाकर अपने नेटवर्क को मजबूत किया गया। इंटरपोल की रिपोर्ट में बताया है कि अपराधियों की ओर से इस दौरान गलत जानकारियों को लोगों के बीच फैलाकर तनाव पैदा करने की कोशिश की गई।
इंटरपोल के मुताबिक, पश्चिमी देशों में कोरोना काल में दक्षिणपंथी लोगों को स्थिति मजबूत हुई है। आने वाले दिनों में भी पश्चिमी देशों में राइट विंग और लेफ्ट विंग के बीच टकराव बढ़ सकता है,इससे पुलिस को हिंसा से निपटने की तैयारियां करनी होगी। कई देशों में कोरोना काल के बीच लोगों में गुस्सा पनपा और गृह युद्ध जैसे हालात बने। अपराधियों की ओर से अब अपनी पैठ मेडिकल वर्ल्ड में बनाने की कोशिश की जा रही है, क्योंकि कोरोना काल में सबसे अधिक उपयोगी यही क्षेत्र साबित हुआ है।














