इन्दौर । प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व्दारा 25 दिसम्बर, 2020 को भारत सरकार कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय कृषि सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग की “पीएम किसान सम्मान निधि योजना” के अंतर्गत 18 हजार करोड़ रूपये की राशि वितरण का कार्यक्रम किया जायेगा।
मध्यप्रदेश के लगभग 78 लाख किसान भी “पीएम किसान सम्मान निधि योजना” के लाभार्थी एवं इस राशि में से प्रदेश के भी हितग्राहियों को एक किस्त प्रदान किया जाना है। इस कार्यक्रम अधिक से अधिक जनभागीदारी सुनिश्चित की जानी है। यह कार्यक्रम प्रातः 11.00 बजे से प्रारंभ होगा एवं दोपहर 11.30 तक लोक कार्यक्रम पर प्रसारित किया जाएगा। दोपहर 11.30 से 12.00 मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को लाइव सुनने हेतु वेबलिंक (Webcast gov.in/mp/cm) या DDMP पर सुना जा सकता है। प्रधानमंत्री श्री मोदी का कार्यक्रम दोपहर 12 लाइव सुनने हेतु वेबलिंक (https.//pm events. ncog.gov.in) के माध्यम से जुड़ेगे। इस कार्यक्रम के आयोजन में जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित की जानी है।
कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा जारी निर्देशानुसार यह कार्यक्रम जिले में दो स्तर पर सम्पादित किया जाएगा, जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत। विकासखण्ड स्तर पर लगभग एक हजार किसानों को आमंत्रित किया जाना एवं टी.वी. प्रोजेक्टर आदि के माध्यम कार्यक्रम दिखाया जाना है। ग्राम पंचायत स्तर पर लगभग 250 से 500 किसानों को टी.वी. पर कार्यक्रम दिखाए जाना है। ग्राम स्तर पर कृषकों को बिठाने के लिए कुर्सी/बिछायत की उचित व्यवस्था की जानी है। स्वच्छता एवं साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था कराने सोशल डिस्टैसिंग का विशेष रूप से ध्यान रखा जाना है। स्थानीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम के फोटोग्राफ एवं विडियो लिए जाने है एवं सोशल मीडिया पर भी प्रसारित किया जाना है। कार्यक्रम के आयोजन हेतु जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित किया जाना है।
कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा जारी निर्देशानुसार कार्यक्रम में अधिक से अधिक सहभागिता बढ़ाने हेतु (https://pmevents.neog.gov.in) की वेबसाइट पर “पीएम किसान सम्मान निधि योजना” के सभी पात्र हितग्राहियों को रजिस्टर्ड किया जाना भी सुनिश्चित किया जाये। जिला स्तर पर इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी, जिला पंचायत इन्दौर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, हिमांशु चन्द्र होंगे एवं सभी संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करेंगे। उनके सहयोग के लिए सहायक संचालक, कृषि विभाग इन्दौर सहायक नोडल के रूप में कार्य सम्पादित करेंगे। विकासखण्ड स्तर पर नोडल अधिकारी, संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत होंगे। संबंधित अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व विकासखण्ड स्तर पर सभी विभागों से संबंध स्थापित कर विकासखण्ड स्तर पर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पादित कराना सुनिश्चित करेंगे। कृषि विभाग, सहकारिता विभाग एवं सहकारी सोसायटी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के निर्देशन में कार्य सम्पादित करेंगी।

Previous articleपूर्व गेंदबाज चेतन शर्मा टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता
Next articleअटल खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here