लुसाने । अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के साथ ही टोक्यो ओलंपिक की आयोजन समिति को भी उम्मीद है कि कोरोना वायरस का टीका बनने में मिली सफलता और कई देशों में टीकाकरण की शुरुआत को देखते हुए खेलों का सुरक्षित और भव्य आयोजन संभव होगा। आईओसी को उम्मीद है कि अगले साल तोक्यो ओलंपिक में स्पर्धाओं के दौरान भारी तादाद में दर्शक स्टेडियम में रहेंगे। इस साल कोरोना महामारी के कारण स्थगित हुए ओलंपिक अगले साल 23 जुलाई से होंगे। जापान में पिछले सप्ताह ही अंतरराष्ट्रीय जिम्नास्टिक स्पर्धा का सफल आयोजन भी किया था। आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा ,‘‘ इन घटनाओं को देखकर हमें भरोसा हो गया है कि ओलंपिक स्थानों पर अच्छी संख्या में दर्शक आयेंगे।’’ यह पूछने पर कि क्या आईओसी ओलंपिक प्रतिभागियों के लिये टीके खरीदेगी, बाक ने कहा कि इसके लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन और कई निर्माताओं से संपर्क जारी है।