मास्को। रूस ने खेल मध्यस्थता अदालत (सीएएस) का रूसी शीर्ष सरकारी अधिकारियों को अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों में शामिल होने से रोकने का निर्णय को खारिज कर दिया है। रूस के विदेश मंत्री सर्जेई लावरोव ने सीएएस के इस निर्णय पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि खेल कार्यक्रमों में भाग लेने से स्टेट के खेल के शीर्ष अधिकारियों को भाग लेने से प्रतिबंधित करना पूरी तरह से गलत है।’ इस महीने की शुरुआत में सीएएस ने दरअसल रूस के शीर्ष सरकारी अधिकारियों पर दो वर्षों तक खेल कार्यक्रमों में भाग लेने से प्रतिबन्ध लगा दिया था जिसे लेकर रूस ने कहा था कि वे इस निर्णय को चुनौती देंगे। सीएएस के इस निर्णय के अनुसार रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन तथा देश के प्रधानमंत्री, उपप्रधानमंत्री और अन्य मंत्री ओलंपिक समेत अन्य विश्व चैंपियनशिप में दो वर्षों तक शिरकत नहीं कर सकेंगे।पिछले वर्ष वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी (वाडा) ने रूस पर डोपिंग के आरोप में चार साल का प्रतिबंध लगा दिया था जिसे हाल में घटाकर दो साल किया गया था।

Previous article बार्सिलोना छोड़ सकते हैं मेसी
Next article एएफसी चैंपियन्स लीग का अप्रैल तक टलना तय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here