नई दिल्ली । एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) चैंपियन्स लीग का आयोजन अप्रैल तक स्थगित होना तय है। एएफसी सदस्य देशों को इस बारे में जानकारी दे दी गयी है। एफसी गोवा इस सत्र में एशियाई चैंपियन्स लीग (एसीएल) के ग्रुप चरण में खेलने वाला पहला भारतीय क्लब बनेगा। एसीएल पहले 15 फरवरी से शुरू होनी थी। ऐसे में माना जा रहा था कि एसीएल में खेलने से उसके इंडियन सुपर लीग के अभियान में बाधा उत्पन्न होगी पर महाद्वीपीय प्रतियोगिता के स्थगित होने से अब ऐसा नहीं होगा। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2020-21 के शेष मैचों की राह अब आसान हो गयी है। आईएसएल ने अभी 11 जनवरी तक का कार्यक्रम ही घोषित किया था और अब उम्मीद है कि वह जल्द ही बचे मैचों का कार्यक्रम जारी करेगा। आईएसएल सत्र मार्च के मध्य तक समाप्त हो सकता है।

Previous articleरुस ने सीएएस के निर्णय को नकारा
Next article नए साल में लांच होगी टाटा मोटर्स की दो नई कारें -जनवरी में ही हो जाएंगी लॉन्च

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here