नई दिल्ली। साउथ कोरिया की कंपनी का नया स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी ए72 जल्द लॉन्च होगा। कंपनी के इस फोन को हाल ही में नए गीकबेंज लिस्टिंग में स्पॉट किया गया था। लिस्टिंग से फोन के कुछ फीचर्स भी सामने आ गए हैं। पता चला है कि गैलेक्सी ए72 के 4जी वेरिएंट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी चिपसेट दिया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि इस फोन को 4जी वेरिएंट के साथ 5जी वेरिएंट में भी पेश किया जाएगा। गीकबेंच पर लिस्टिंग के मुताबिक मॉडल नंबर एसएम-ए725एफ के साथ एक सैमसंग फोन, जिसे गैलेक्सी ए72 4 जी माना जा रहा है, 8 जीबी रैम और एंड्रॉयड 11 के साथ आ सकता है।
फोन को सिंगल-कोर टेस्ट में 526 स्कोर और मल्टी-कोर टेस्ट में 1,623 स्कोर मिला है। वहीं अब इसे बीआईएस सर्टिफिकेशन पर भी पाया गया है, जहां से इसके मॉडल नंबर सामने आए हैं। इसके अलावा फोन को एक क्वालकॉम प्रोसेसर के साथ लिस्ट किया गया है, जिसका नाम ‘अटोल’ है। इसे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी चिपसेट के साथ जोड़ा गया है। फोन को लेकर कुछ दिन पहले आई रिपोर्ट्स में फोन के और भी फीचर्स का पता चला था। जानकारी के लिए आने वाला नए स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर होने की बात सामने आई है। इसके अलावा टिप्सटर ने फोन के कुछ रेंडर भी लीक किए हैं, जिससे साफ हो जाता है कि गैलेक्सी ए72 फ्लैट होल-पंच कटआउट के साथ आ सकता है। सैमसंग गैलेक्सी ए72 4जी के गीकबेंच के रिज़ल्ट गैलेक्सी ए52 4जी के काफी मिलते जुलते हैं, जो हाल ही में स्नैपड्रैगन 720जी चिपसेट के साथ बेंचमार्किंग वेबसाइट पर भी देखा गया था।

Previous article स्विफ्ट का लिमिटेड एडिशन स्टाइलिश लुक्स के साथ लॉन्च -कार में किया गया लो स्लंग स्टांस का इस्तेमाल
Next article दक्षिण अफ्रीका में कोरोना ने बिगाड़े हालात, शीघ्र कदम उठाने की जरूरत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here