मुंबई। बालीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा अंडरकवर एजेंट की भूमिका निभाएंगी। यह फिल्म ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ के निर्देशक रिभु दासगुप्ता की अगली फिल्म होगी। इस फिल्म के शीर्षक को लेकर अब तक कोई खुलासा नहीं किया गया है। इस फिल्म की कहानी परिणीति के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है जो भारतीय एजेंटों को बचाने के अभियान पर हैं। परिणीति फिल्म में जिस मिशन पर जाएंगी, उसका अभी खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन यह साफ तौर पर कहा जा रहा है कि इस बार फिल्म में भारत और पाकिस्तान का मिशन नहीं पेश किया जाएगा।
फिल्म की टीम से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि, ’फिल्म की कहानी भारत-पाकिस्तान के बैकग्राउंड पर नहीं बुनी गई है। फिल्म में परिणीति एक ऐसे एजेंट की भूमिका में हैं जो पूरे ऑपरेशन का नेतृत्व करती है। फिल्म में उस किरदार के पर्सनल लाइफ और बदले को भी दिखाया गया है।’ मार्च, 2021 में फिल्म की शूटिंग शुरू करने की योजना बनाई गई है। इस फिल्म के निर्माता अभी से शूटिंग के लिए ऐसे लोकेशन्स की तलाश में जुट गए हैं, जहां कोरोना काल में उन्हें अपनी फिल्म को शूट करने की मंजूरी मिल सके।एक अन्य सूत्र के अनुसार फिल्म में रजित कपूर, के के मेनन, दिव्येंदु भट्टाचार्य और हार्डी संधू भी नजर आएंगे। परिणीति की रिभु दासगुप्ता के साथ यह दूसरी फिल्म होगी, जिसमें वे साथ-साथ काम करने जा रहे हैं। इससे पहले दोनों ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ में साथ काम करने की हामी भर चुके हैं।

Previous article कोविड-19 के दौरान बढ़ती समुद्री डकैती घटनाएं भारतीय नाविकों के लिए बड़ी चिंता की वजह: एमयूआई
Next articleअमेजन प्राइम वीडियो ने ‘तांडव’ के लिये जारी किये अपने रोमांचक कॅरेक्टर लूक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here