सेंचुरियन । श्रीलंकाई मध्य क्रम के बल्लेबाज धनंजय डिसिल्वा घायल होने के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। दोनो ही टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच अगले साल की शुरुआत में तीन जनवरी से जोहानिसबर्ग में शुरू होगा।डिसिल्वा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन शनिवार को 79 रन बनाकर घायल हुए थे। वह जांघ की चोट के कारण लगभग दो सप्ताह के लिए मैदान से बाहर हो गए हैं। डिसिल्वा के बाहर हो जाने से श्रीलंका को शेष टेस्ट मैचों में अब उनकी कमी खलेगे।














