बेंगलुरू (ईएमएस)। अगले साल मार्च में बांग्लादेश में होने वाली एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय हॉकी टीम तैयारियां कर रही है। भारतीय हॉकी टीम के मिडफील्डर सुमित ने कहा है कि इससे टोक्यो ओलंपिक के लिए हमारी तैयारी किस स्तर की है उसका अंदाजा होगा। कोरोना वायरस महामारी के कारण आई बाधा से टीम काफी समय से मैदान से दूर है। अगले साल मार्च में ढाका में एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन होगा। सुमित ने कहा ,‘‘ हम खुशकिस्मत हैं कि अभ्यास की बहाली हो गई है। अब एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी से पता चलेगा कि हमारी क्या स्थिति है और ओलंपिक के लिये कहां सुधार की जरूरत है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ इस साल हम महामारी के कारण खेल नहीं पाये। सत्र इस तरह से आयोजित किये जा रहे हैं कि हम एक दूसरे के खिलाफ मैच खेल सकें। हमने अभ्यास सत्र में कड़ी मेहनत की है। मैं कह सकता हूं कि हम शारीरिक और मानसिक रूप से बेहतर हाल में हैं।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ भारतीय टीम के अच्छे प्रदर्शन के लिये सभी की अपनी भूमिका पर खरे उतरना जरूरी है। आंतरिक स्तर पर अच्छी स्पर्धा का होना जरूरी है।

Previous article30 दिसंबर 2020
Next article मुश्ताक अली में नहीं खेल पायेंगे युवराज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here