नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह की घरेलू क्रिकेट में वापसी की संभावनाएं रुक गयी हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस मामले में युवराज के प्रस्ताव को करारा झटका दिया है। बीसीसीआई के इस फैसले के कारण अब युवराज पंजाब टीम की तरफ से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हिस्सा नहीं ले पाएंगे जिन्हें संभावित क्रिकेटरों की सूची में शामिल किया गया था। युवराज ने साल 2019 में संन्यास की घोषणा की थी। बीसीसीआई ने युवराज के संन्यास से वापसी की अर्जी इसलिए ठुकरा दी क्योंकि नियम के मुताबिक अगर कोई खिलाड़ी किसी विदेशी लीग का हिस्सा बन जाता है, तो वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) या घरेलू क्रिकेट में वापसी नहीं कर सकता है। इसी नियम की वजह से कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के प्रवीण ताम्बे को भी बाहर कर दिया गया था। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद युवराज विश्व भर में टी20 लीग्स में हिस्सा लेते रहे हैं। उन्होंने ग्लोबल टी20 कनाडा और टी10 लीग में हिस्सा ले चुके हैं। इसी के साथ ही अबू धाबी में होने वाली आगामी टी10 लीग में वह खेलते नजर आएंगे। यही वजह है कि बीसीसीआई ने उन्हें संन्यास से वापसी की इजाजत नहीं दी।

Previous article ढाका में होने वाली एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी को अहम मानता है यह मिडफील्डर
Next article पूर्व खिलाड़ियों के चिकित्सा बीमा की राशि बढ़ाने से खुश हैं मल्होत्रा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here