छिंदवाड़ा जबलपुर । जिले की सभी राशन दुकानों में कर्मचारी की मौजूदगी एवं पात्र हितग्राहियों को सामग्री के वितरण को सुनिश्चित करने के लिए नए साल से राज्य शासन के निर्देशानुसार अब अन्न उत्सव मनाया जाएगा। जनवरी 2021 से शुरू हो रहे अन्न उत्सव को दुकान खोलने के तय दिनों में से किसी एक दिन रखा जाएगा। जिसमें कलेक्टर द्वारा नियुक्त किए गए नोडल अधिकारी अन्न उत्सव के दिन तय दुकान में पहुंचेगे। और अपनी उपस्थिति पीओएस मशीन के माध्यम से दर्ज करेंगे। अन्न उत्सव प्रत्येक माह ही मनाया जाएगा। यदि उस तारीख में अवकाश पड़ता है तो उत्सव की तारीख के बारे में अलग से बताया जाएगा। उत्सव के संबंध में शहर एवं गांवों में एक दो दिन पहले से उचित मूल्य दुकान या ग्राम पंचायत मुख्यालय और उससे संबंधित ग्रामों में आयोजन के दो-तीन दिन पूर्व मुनादी कराकर दी जायेगी एवं दुकान या पंचायत भवन में अन्न उत्सव की तिथि और अन्य जानकारी अंकित कराई जायेगी ।
-नोडल अधिकारी दर्ज कराएंगे पीओएस मशीन मेंअपनी इंट्री
दुकान स्तर पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है जो अन्न उत्सव के दिन प्रात: 9 बजे संबंधित दुकान में उपस्थित होकर पीओएस मशीन पर बायोमेट्रिक सत्यापन के आधार पर अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे और शाम को दुकान बंद करते समय प्रमाणीकरण करेंगे । साथ ही अन्न उत्सव के दिन दुकान के निरीक्षण के लिये निर्धारित चैकलिस्ट के अनुसार दुकान का निरीक्षण कर अगले कार्य दिवस को निरीक्षण प्रतिवेदन राजस्व अनुविभागीय अधिकारी और जिला आपूर्ति अधिकारी को उपलब्ध करायेंगे । अन्न उत्सव की मॉनिटरिंग के लिये जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है
-प्रशिक्षण की अंतिम तारीख आज
कलेक्टर सौरव सुमन ने उचित मूल्य दुकान के लिये नियुक्त नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे एईपीडीएस पोर्टल पर निर्धारित प्रपत्र में जानकारी संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत या आयुक्त नगर निगम या नगरीय निकाय के मुख्य नगरपालिका अधिकारी को देगें, जिससे 31 दिसंबर तक जनपद पंचायत स्तर पर नोडल अधिकारियों व उचित मूल्य दुकानदारों को संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत व सहायक कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से प्रशिक्षण दिया जा सकें । स्थानीय निकाय से प्राप्त नोडल अधिकारियों एवं निर्धारित अन्न उत्सव की तिथियों की जानकारी जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा एईपीडीएस पोर्टल पर 31 दिसंबर तक प्रविष्ट की जायेगी ।
वन कर्मचारी संघ ने वनमंत्री से मांगी कर्मियों की पदोन्नति
छिंदवाड़ा एक्सप्रेस। पेंच पार्क के दौरा कार्याक्रम के छिंदवाड़ा पहुंचे प्रदेश के वनमंत्री कुवर विजय शाह से वन एवं वन्यप्राणी संरक्षण कर्मचारी संघ ने मुलाकात कर उनसे कर्मियों की पदोन्नति की मांग की है। संघ के जिला अध्यक्ष दीपक भारती ने वन मंत्री को सौपे गए मांग पत्र के माध्यम से बताया कि पिछले चार वर्षो से पदौन्नति न होने से सैकडों कर्मी बिना पदौन्नत के ही सेवा निवृत हो गए है। पदौन्नति न होने से कर्मियों का काफी नुकसान हुआ है। वन मंत्री को मांग पत्र सौपते समय प्रांतीय सचिव मतीन कुरैशी,प्रांतीय उपाध्यक्ष राजेश बागडे, मुकेश कराडे,सहित पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।

Previous article सलमान खान ने चूल्हे पर बनाया खाना, लहसुन-अदरक का लगाया तड़का -वायरल वीडियो को अब तक चार मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है
Next articleजिला अस्पताल में बनाई गई है कोविड ओपीडी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here