छिंदवाड़ा जबलपुर। जिला बैडमिंटन संघ द्वारा जिले के उभरते खिलाड़ियों के लिए नि:शुल्क विशेष बैडमिंटन खेल का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन स्टेडियम ग्राउंड बैडमिंटन हॉल में किया गया है, 50 खिलाड़ियों को प्रशिक्षण के बाद बैडमिंटन संघ द्वारा प्रमाणपत्र भी वितरित किए। प्रमाणपत्र वितरण के साथ एक सप्ताह तक चले प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया। इस मौके पर आयोजन समिति ने कैलाश पवार और महिला कोच कु. मैखिला सरवैया को मोमेंटो मानदेय, शॉल, श्रीफल देकर सम्मानित किया। समापन समारोह में मौजूद खेल अधिकारी आरआर नागले ने कहा कि जिले में खेलकूद की गतिविधियां निरंतर चलती रहती है, इसके कारण जिले में खिलाड़ियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। कोच पवार ने कहा कि बैडमिंटन खेल का भविष्य उज्ज्वल है। जिले के खिलाड़ियों में प्रशिक्षण के बाद काफी सुधार आया है। इस मौके पर आरआर नागले, इंद्रजीत सिंह बैस, रितेश अग्रवाल, सुमीत साहू, डॉ. अनिल जैन, खेल अधिकारी सुशील पटवा, अजय सिंह ठाकुर, टोनी मेहता, जितेन्द्र फटीक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सचिव जावेद खान ने किया और स्पोर्ट्स आफिसर सुशील पटवा ने आभार माना। समापन समारोह के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षक आशय करड़े, आदेश आगरे, अभिनव साहू,प्रतीक्षा लहरे, आयुषी मस्तकर सुहानी भार्गव, समीक्षा कड़ू, चंदन अमन, आर्यन, शिनी गुप्ता, तरूणा को भी पुरस्कृत किया गया कैम्प के सफल संचालन में बैडमिंटन संघ के पदाधिकारी राजेश अग्रवाल, जेपी सिंह, इंद्रजीतसिंह बैस, रितेश अग्रवाल, नितिन खंडेलवाल, अंकुर खतारे, टोनी मेहता, राकेश चौरसिया, आशीष ठाकुर, विजय पाटील, जगदीश देशमुख का सहयोग रहा।














