छिंदवाड़ा । स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए होने वाले सर्वे के लिए भले ही शासन ने टाइम टेबल आगे बढ़ा दिया है। लेकिन तैयारियों में नगर निगम ने बरकरार रखी है। चार आर पर आधारित कचरा पृथक्करण के जागरूक्त अभियान को लेकर निगम स्वच्छ भारत मिशन की टीम बुधवार को शहर के अलग-अलग 6 वार्डो में पहुंची। जिनमें लोगों को 04 बिन 4 आर तथा होम कंपोस्टिंग के बारे में जानकारी दी गई। कचरा पृथक्करण के संबध में 4बिन में अलग-अलग सूखा, सेनिटरी व घरेलु खतरनाक कचरा एकत्रित कर कचरा वाहनों में देने की समझाइश दी गई। इसके साथ ही 4 आर अंतर्गत लोगों को कचरा कम उत्पन्न करने, कचरे का पुन: उपयोग करने, कचरा सिंगल यूज प्लास्टिक को रिफ्यूज करने, के अलावा उत्पन्न कचरे की रिसाईकलिंग करने जागरूक किया गया। वेस्ट प्रोसेसिंग के बारे में लोग जान सके इसके लिए नगर निगम दल द्वारा गीले कचरे से घर में जैविक व मटका पद्धति से खाद बनाने के तरीके के बारे में जानकारी दी गई। इन कार्यक्रमों के दौरान लगभग 250 लोग उपस्थित थे । कार्यक्रमें मे लेंगों को कोविड-19 गाइड लाईन का पालन करने के लिए भी सचेत किया गया है।














