पटना। बिहार में दलों के टूटने को लेकर किया जा रहा दावा थमने का नाम नहीं ले रहा है। कभी पक्ष तो कभी विपक्षी दलों की ओर से दलों के टूटने का दावा किया जा रहा है। गुरुवार को भाजपा सांसद राकेश सिन्हा ने दावा किया कि राजद के छह विधायक उनके सम्पर्क में है। अनौपचारिक बातचीत में सांसद ने कहा कि राजद के छह विधायक उनके सम्पर्क में हैं। ये सभी विधायक भाजपा में आना चाहते हैं। ऐसा उन्होंने खुद फोन कर मुझसे कहा है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर प्रहार करते हुए कहा कि उनका सपना पूरा नहीं होने वाला है। जनता ने उन्हें विपक्ष में बैठने का जनादेश दिया है। सत्ता में आने का उनका सपना पूरा नहीं होगा। राजद नेता श्याम रजक ने कहा कि भाजपा की कार्यशैली से नाराज होकर जदयू के विधायक राजद में आना चाहते हैं। जदयू के 17 विधायक राजद के संपर्क में हैं। वे सभी जल्द राजद में आना चाहते हैं, लेकिन उन्हें फिलहाल रोका गया है। हालांकि रजक के बयान को उनकी निजी राय बताते हुए राजद प्रदेश प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने इसे खारिज कर दिया।  इस पर जदयू नेता व पूर्व विधायक ललन पासवान ने कहा कि जिनके घर शीशे के होते हैं, वह दूसरे के घरों पर पत्थर नहीं फेंका करते हैं। राजद पहले अपने विधायकों को संभाले। वहीं, जदयू प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि राजद के नेता भ्रामक बयान देकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। जदयू पूरी तरह एकजुट है।

Previous articleढाई लाख से अधिक अपात्रों ने हड़पी किसान सम्मान निधि
Next articleब्रिटेन से दिल्ली लौटे 38 लोग कोरोना संक्रमित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here