नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी मोटोरोला के कापरी प्लस मोबाइल फोन को बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर देखा गया है। मोटोरोला के इस फोन को मोटोरोला कापरी प्लस 21 भी कहा जा रहा है। इस हैंडसेट को मॉडल नंबर लेनोवा एक्सटी2129-3 नाम से लिस्ट किया गया है। बेंचमार्किंग वेबसाइट से इस फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स का भी पता चला है। इसके अलावा एक मोटो फोन को यूएस फेडरल कमीशन (एफसीसी) और जापान की टीयूवी रैहइनलेंड सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। गीकबेंच लिस्टिंग के मुताबिक, लेनोवो एक्सटी2129-3 कथित मोटोरोला कैप्री प्लस का ही एक वेरियंट है। इसने सिंगल-कोर में 306 जबकि मल्टी-कोर टेस्ट में 1,258 स्कोर किया।
फोन को 4जीबी रैम व ऐंड्रॉयड 11 के साथ लिस्ट किया गया है। जापान की टीयूवी रैहइनलेंड के हवाले से डील्सएनटेक ने फोन की बैटरी व अडेप्टर को लेकर दावा किया है। इस फोन में 20वाट फास्ट चार्जिंग के साथ 5000 एमएएच बैटरी दी गई है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि मॉडल नंबर एक्सटी2129-2 वाला फोन मोटोरोला कैप्री प्लस 21 और मॉडल नंबर एक्सटी2127-1 वाला फोन मोटोरोला कैप्री 21 नाम से आएगा। फोन में दिए जाने वाले क्वालकॉम प्रोसेसर के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। हालांकि, टिप्स्टर अभिषेक यादव के एक ट्वीट के मुताबिक, फोन में स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर दिया जा सकता है। मोटोरोला के एक फोन मॉडल नंबर एक्सटी2129-2 के साथ यूएस एफसीसी साइट पर भी लिस्ट किया गया है।

Previous articleसैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए अर्जुन तेंदुलकर का चयन
Next article मॉरिस गैराजेज की लांच होगी धांसू इलेक्ट्रिक कारें -ह्यूंदै क्रेटा को ‎मिलेगी कडी टक्कर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here