छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में जन्मी और पली – बढ़ी देवयानी अनंत बॉलीवुड में अपना सिक्का जमा रही है। वे छिंदवाड़ा फिल्म का निर्माण करेंगी मुम्बई की कथासिस फिल्म निर्माण कंपनी और नाटयगंगा के सहयोग से यह फिल्म बनाई जाएगी। १६ फरवरी से १३ मार्च तक कुल २५ दिन में ये फिल्म बनकर तैयार हो जाएंगी और सभी कलाकार भी छिंदवाड़ा के ही होंगे कलाकारों का चयन के लिए ऑडिशन भी छिंदवाड़ा में होगा। देवयानी छिंदवाड़ा संगीतकार स्व. अनंत रोड़े की सुपुत्री है। वे बॉलीवुड में प्रकाश झा, अब्बास मस्तान सहित अनेक बड़े डायरेक्टर्स के साथ कार्य कर चुकी हैं शनिवार को छिंदवाड़ा में उन्होंने फिल्म निर्माण की घोषणा की है।

Previous article गिट्टी क्रेशरों में उड़ते डस्ट का नहीं इंतजाम -पट्टा शर्तों का उल्लंघन करते चार गिट्टी के्र शरों को नोटिस
Next article मानव तस्करी पर सांसद नकुलनाथ ने जताई चिंता पुलिस अधीक्षक से की दूरभाष पर चर्चा पुलिस षडय़ंत्रकारियों का करें पर्दाफाश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here