छिंदवाड़ा। विगत दिवस पड़ोसी जिले बैतूल से बरामद की गई जिले की 8 युवतियों की मानव तस्करी किये जाने के मामले को लेकर जिले के सांसद नकुलनाथ ने जिले में बढते ऐसे अपराधों पर गहरी चिंता व्यक्त की है इस मामले को लेकर उन्होंने एसपी विवेक अग्रवाल से फोन पर चर्चा की है उन्होंने कहा कि तस्करों द्वारा छिंदवाड़ा से बैतूल और बैतूल से युवतियों को नागपुर ले जाने की योजना थी जो एक बड़ा षडय़ंत्र है जिले में अपहरण व युवतियों को बहला फुसलाकर ले जाने की यदा कदा घटनाएं हुई है परन्तु बड़ी संख्या में सामुहिक तौर पर 8 युवतियों को बरगलाकर नागपुर ले जाने की यह पहली घटना है जो कि इस तरह के तस्करों द्वारा आगे भी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने का संदेह पैदा करती है।
सांसद ने नकुलनाथ ने कहा कि आरोपियों पर विविध धाराओं के साथ पास्को एक्ट भी लगाया गया है और पुलिस द्वारा गहन जांच भी जारी है परंतु इसके उपरांत भी ऐसे आदतन अपराधी व अन्य षड्यंत्रकारियों की भी युद्ध स्तर पे धरपकड़ की जानी चाहिए ताकि भविष्य में छिंदवाड़ा जैसे शांतिप्रिय जिले से किसी भी सभ्य परिवार की बहन बेटियों को इस तरह की तकलीफ न उठानी पड़े।

Previous article बॉलीवुड फिल्म का होगा निर्माण स्थानीय कलाकारो को मिलेगा मौका
Next articleआठ जनवरी को होगा किसान आंदोलन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here