मुंबई। म्यूजिक एल्बम के गाने ‘जरूरी था’ ने यूट्यूब पर सौ करोड़ से अधिक व्यूज पार कर लिए हैं। इस सफलता से
मशहूर गायक राहत फतेह अली खान बेहद खुश व अभिभूत हैं। यह गाना म्यूजिक एल्बम ‘बैक 2 लव’ का हिस्सा है, जिसे साल 2014 के जून में दुनिया भर में रिलीज किया गया था। राहत ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “यूट्यूब पर सौ करोड़ व्यूज के एक मील के पत्थर तक पहुंचने का एहसास जबरदस्त है।” उन्होंने इसके लिए गाने की पूरी टीम का शुक्रिया अदा किया, जिसमें गीतकार खलील उर रहमान कमर भी शामिल हैं, जिन्होंने गाने में कुछ बेहतरीन अल्फाजों को पिरोकर इसे और भी दिलकश बनाने का काम किया है।
गायक ने आगे कहा, “पर्दे पर गौहर खान और कुशाल टंडन की केमिस्ट्री भी लोगों को खूब पसंद आई। इसमें शामिल हर एक के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है।” दिसंबर के महीने में राहत ने उन्हें इस मील के पत्थर तक पहुंचाने में मदद करने के लिए अपने प्रशंसकों को प्रोत्साहित भी किया था। अपने इंस्टाग्राम पर उन्होंने लिखा था, “इसमें शामिल सभी लोगों का मैं तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं, खासकर आप दर्शकों, श्रोताओं को, जिन्होंने हमेशा मुझे बहुत प्यार और स्नेह दिया है। आइए हम सभी साथ में मिलकर सौ करोड़ के मील के पत्थर पर पहुंचते हैं।”बता दें ‎कि इस गाने को छह साल पहले जारी किया गया था। इसके वीडियो में गौहर खान और कुशाल टंडन जैसे कलाकार शामिल थे, जिन्होंने रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 7’ में अपनी उपस्थिति से काफी सूर्खियों बटोरी थीं।

Previous articleबेहद फनी अंदाज में नजर आ रही सनी लियोन -मस्ती का सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
Next articleजैसलमेर में ‘बच्चन पांडे’ की शूटिंग कर रहे अक्षय -फिल्मीस्तान बनती जा रही स्वर्णनगरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here