रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच चुकी पेट्रोल कीमतों पर जल्द बड़ी राहत मिल सकती है। पेट्रोलियम मंत्रालय ने सरकार से ऊंची पेट्रोल, डीजल कीमतों पर राहत देने की सिफारिश की है। मंत्रालय ने कहा है कि उत्पाद शुल्क में कटौती कर जनता को बड़ी राहत दी जा सकती है। मंत्रालय के मुताबिक, कोरोनाकाल में पेट्रोल डीजल पर बढ़ाए गए उत्पाद शुल्क में अगर 50 फीसदी कटौती भी कर दी जाए, तो पेट्रोल के दाम 5 रुपये प्रति लीटर तक नीचे आ सकते हैं। लॉकडाउन के दौरान सरकार ने पेट्रोल पर एकमुश्त 10 रुपये उत्पाद शुल्क बढ़ाया था। मंत्रालय ने कहा कि अगर उत्पाद शुल्क में कटौती की जाती है तो उपभोक्ताओं को इसका पूरा लाभ पहुंचाने के लिए राज्यों को भी सहयोग करना होगा।
चीन से भारत सतर्क
चीन में सैन्य स्तर पर हुए कई अहम नीतिगत बदलावों को लेकर भारत बेहद सतर्क और आशंकित है। खासतौर पर जनरल ज्हाओ जोंगफुई की जगह ज्हेंग जूडोंग को पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के पश्चिमी कमान का प्रमुख बनाए जाने के बाद भारत को वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर तनातनी बढऩे की आशंका है। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सेना से जुड़े नीतिगत मामलों में मंत्रिमंडल की भूमिका खत्म कर दी है। सैन्य क्षेत्र में हुए दोनों अहम बदलाव के बाद भारत बेहद चौकन्ना है। उसे लगता है कि जिनपिंग ने इन दो अहम निर्णयों के जरिए भविष्य में चीन की विस्तारवादी नीति की राह में मजबूती से आगे बढऩे का संदेश दिया है।
पूर्व खेलमंत्री का क्या है संदेश
प. बंगाल में हालाकि अभी विधानसभा के चुनावों की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन अब वहां सरकार या विपक्ष के चलने वाले हर कदम को चुनावी चश्मे से देखा जा रहा है जो कि स्वाभाविक भी है। अप्रैल-मई में कभी होने वाले इन चुनावों के ठीक पहले ममता कैबिनेट से इस्तीफा देने वाले खेल मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला की फेसबुक पोस्टिंग इन दिनों काफी चर्चा में है। इस पोस्टिंग में शुक्ला ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली के साथ एक पेंटिंग शेयर की है। इसके साथ उन्होंने जो पोस्ट लिखा है, उसके लोग मायने तलाश रहे हैं। शुक्ला ने सौरभ गांगुली के साथ उनकी एक पेंटिंग पोस्ट करते हुए लिखा है, एक सच्चा लीडर न केवल खेलता है, बल्कि अपनी टीम के सदस्यों को भी खेलने में मदद करता है। इस प्यारी सी पेंटिंग के लिए धन्यवाद मेरे दोस्त।’ पश्चिम बंगाल में चल रही दलबदल की राजनीति के बीच इस पोस्ट को लक्ष्मी रतन शुक्ला के इस्तीफे और सौरभ गांगुली की राज्यपाल जगदीप धनखड़ और फिर दिल्ली में अमित शाह की मुलाकात से भी जोड़कर देखा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि इस्तीफा देते हुए लक्ष्मी रतन शुक्ला ने ममता बनर्जी को लिखी चिट्ठी में कहा था कि वह राजनीति से संन्यास लेना चाहते हैं। क्रिकेट को वक्त देना चाहते हैं। इसलिए मंत्री और तृणमूल की सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं। हालांकि, उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा नहीं दिया है। कहा है कि वह विधायक के रूप में 5 साल का कार्यकाल पूरा करेंगे।
जेईई एडवांस्ड के परीक्षार्थियों को राहत
आज शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने जेईई एडवांस्ड की परीक्षा तारीख की घोषणा की। इसके अनुसार अब यह परीक्षा इस साल 3 जुलाई 2021 को आयोजित की जाएगी। इस बार जेईई एडवांस्ड की परीक्षा आईआईटी खड़गपुर आयोजित करेगा। इसके साथ ही उन्होंने आज घोषणा की कि कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत अंकों के लिए पात्रता परीक्षा के रूप में पात्रता परीक्षा में इस वर्ष छूट दी गई है। ये उन छात्रों के लिए राहत की खबर है जिनकी पढाई पर कोरोना काल में बहुत ज्यादा असर पड़ा है। शिक्षण संस्थान बंद होने के कारण छात्रों की पढ़ाई पर खासा असर हुआ है। खासकर दसवीं और बारहवीं के छात्र इससे काफी प्रभावित हुए हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि छात्रों के पास अब जेईई एडवांस 2021 की तैयारी के लिए पर्याप्त समय है। चूंकि कोविड-19 का संकट अभी खत्म नहीं हुआ है, इसलिए हमने 2021 में 75 प्रतिशत स्कोर के मापदंड से हटा दिया है।
#gajraj