लंदन। ट्यूनीशिया के डिफेंडर उमर रेइक ने आर्सेनल फुटबॉल टीम के साथ करार किया है। उमर ने ट्यूनीशिया और नीदरलैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेला है। अपने करियर के दौरान उन्होंने फेनोओर्ड, मैनचेस्टर सिटी, पीएसवी आइंधोवेन और मार्सिले क्लबों की ओर से भी खेला है। उमर ने कहा कि यहां आना बहुत अच्छा लगता है। इस फुटबॉलर ने कहा, जब आर्सेनल जैसा क्लब दिलचस्पी दिखाता है तो मुझे नहीं लगता कि किसी को भी दो बार सोचने की जरूरत होती है। यह डिफेंडर अपने तीन सत्र के कार्यकाल से खुश हैं क्योंकि इससे उन्हें अनुभव प्राप्त करने में सहायता मिलती है।

Previous article9 जनवरी 2021
Next article अक्टूबर में पाक दौरे पर रहेगी इंग्लैंड की पुरुष और महिला टीमें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here