मुलताई। ग्राम कपासिया में गुरूवार को दोपहर लगभग 12 बजे अचानक से खेत में आग लगने से खरई के ढेर जल कर खाक हो गए। किसान लखन कौशिक ने बताया कि दोपहर में उनके खेत में रखे खरई के ढेर में अचानक से अज्ञात कारणों से आग लग गई जिससे खेत में रखी 6 खरई के ढेर जल कर खाक हो गए। उन्होने बताया कि आग लगने पर आस-पास के लोगो की मदद से आग पर काबु पाने का प्रयास किया गया लेकिन आग अधिक भड़कने पर किसान के द्वारा मुलताई फायर ब्रिगेड को सुचना दी गई। सूचना पर फायरब्रिगेड चालक अलकेश ठाकुर , गिरीश पिपले, विजय बड़घरे द्वारा तुरंत घटना स्थल पर पहुंच कर आग पर काबु पाया गया। आगजनी की घटना में किसान को अथर््िाक क्षति होना बताया जा रहा है।

#gajraj

Previous article गांव-गांव में पहुंचकर किया जा रहा कृषि बिल का विरोध किसान संघर्ष समिति का धरना के साथ गांवों में भी दौरा
Next articleआटो चालकों ने रैली निकालकर जन मंच को दिया समर्थन नारेबाजी करके सांसद से लगाई ट्रेनों के स्टापेज की गुहार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here