मुलताई। बोरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम सोनारगोंदी में हुई हत्या के मामले का खुलासा पुलिस ने करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हत्या का कारण अवैध शराब बेचने को बताया जा रहा है। एसडीओपी नम्रता सोंधिया एवम बोरदही टीआई प्रवीण कुमार ने बताया कि मृतक लखन यादव उम्र 45 साल की हत्या शिव यदुवंशी, अमन मांग, कुणाल ने मुह एवं नाक दबाकर की थी, जिसके बाद आरोपी महाराष्ट्र भाग गए थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अंधे कत्ल का खुलासा किया है। हत्या का कारण अवैध शराब बेचने का विवाद है। पुलिस के अनुसार विवेचना में पाया गया कि मृतक का पूर्व में अपने ही गांव के शिव पिता रतन यदुवंशी के साथ कच्ची शराब बेचने को लेकर पूर्व से ही विवाद चलता आ रहा था। इसी बात की रंजिश को लेकर शिव पिता रतन यदुवंशी एवं उसके साथी अमन पिता सुरेश मांग उम्र 19 वर्ष निवासी बोरदेही जिका भी मृतक के साथ 15 दिन पूर्व गन्ने के खेत में चोरी को लेकर विवाद एवं मारपीट हुई थी। अमन एक अपराधी प्रवृत्ति का युवक है जिसके विरूद्ध में भी अपराध पंजीबद्ध है। जिसने कुनाल पिता रामकिशोर इवने उम्र 20 वर्ष के साथ मिलकर मृतक के साथ भैंसाई नदी में रोककर मारपीट कर मुंए एवं नाक दबाकर एक राय होकर हत्या कर दी गई। जो उक्त अपराध के बाद दूसरे राज्य में भाग गए थे। आरोपियों को पकडऩे के लिए विशेष टीम गठित कर नागपूर महाराष्ट्र के पास से गिरफ्तार किया गया जिन्होने अपना जुर्म स्वीकार किया है।
#gajraj