मुलताई। नगर में नकली घीं एवं मावा बिक्री का कार्य धड़ल्ले से चल रहा है लेकिन इसकी तत्काल पहचान नही होने से बड़ी संख्या में लोग ठगा रहे हैं। शिकायत नही होने से नकली मावा एवं घीं का काम करने वाले भी धड़ल्ले से बिक्री कर रहे हैं। एैसे ही एक मामले में अंबेडकर वार्ड में नकली मक्खन के नाम पर ठगी गई महिला ने दोबारा मक्खन बेचने आए ग्रामीण को पकड़ लिया एवं इसकी जानकारी वार्डवासियों को दी। इस पर वार्ड के जागरूक युवाओं द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई जिस पर पुलिस ने उक्त व्यक्ति को थाने ले जाकर पूछताछ की गई है तथा जांच के लिए उसके द्वारा लाया गया मक्खन सहित अन्य सामग्री जब्त की गई है। बताया जा रहा है कि अंबेडकर वार्ड में कुछ दिनों पूर्व बाड़ेगांव निवासी सुदामा सिंह पिता मल्लूसिंह सिसोदिया द्वारा एक महिला को मक्खन बेचा गया था जिसको गर्म करने पर घीं नही उतरा इस पर जब महिला ने उक्त विक्रेता से इसकी शिकायत की तो वह मक्खन वापस लेकर चला गया तथा दूसरा लाकर देने का कहा इसके बाद फिर वह नही आया। शुक्रवार सुबह जब उक्त महिला ने सुदामा को फिर वैसा ही मक्खन बेचते वार्ड में देखा तो उसने हंगामा मचाते हुए ग्रामीण को पुलिस के हवाले कर दिया। इधर पूछताछ में सुदामा द्वारा पुलिस को नगर की ही दो डेयरी से नकली मक्खन एवं अन्य सामग्री लाकर बेचने की बात स्वीकार की गई है। पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए नकली मक्खन जांच के लिए भेजा जा रहा है जिसके बाद ही पुष्टी हो सकेगी कि मक्खन असली है अथवा नकली।
नये नियमों में आजीवन कारावास की है सजा
नकली खाद्य सामग्री बेचने के मामले में अब अत्यंत कठोर नियम बन चुके हैं जिसमें नकली खाद्य सामग्री पाये जाने पर सीधे आजीवन कारावास की सजा होती है। इसके बावजूद नगर में धड़ल्ले से नकली सामग्री की बिक्री की जा रही है। इसके अलावा किराना दुकानों सहित अन्य खाद्य सामग्री की दुकानों में एक्सपायरी डेट की भी सामग्री बेची जा रही है। एैसे मामलों में प्राय: उपभोक्ताओं द्वारा शिकायत नही करने से मामला दब जाता है। पूर्व एसडीएम सीएल चनाप द्वारा एैसे ही एक मामले में गांधी चौक के एक व्यापारी पर कार्यवाही भी की गई थी।
#gajraj