नई दिल्ली। चाइनीज कंपनी पोको के दो पॉप्युलर मोबाइल्स पोको एम2 और पोको सी3 के दाम में भारत में भारी कटौती की गई है। कंपनी ने नए साल में अपने ग्राहकों को एक तरह से गिफ्ट देते हुए पोको एम2 और पोको सी3 पर डिस्काउंट और प्राइस कट की घोषणा की है। पोको के ये दोनों मोबाइल बेहतरीन फीचर्स के साथ है और काफी किफायती हैं। पोको ने अपने पॉप्युलर स्मार्टफोन पोको एम2 को बीते साल 6जीबी रैम के साथ ही 64जीबी और 128 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया था। अगर आप कम दाम में अच्छा फोन खरीदना चाहते हैं तो पोको सी3 का 4जी रैम वेरियंट बेस्ट है, क्योंकि इतने कम दाम में बहुत कम कंपनियां अच्छा मोबाइल ऑफर कर रही है। एंट्री लेवल फोन पोको सी3 में 6.43 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले लगा है। मीडियाटेक हेलिया जी 35 प्रोसेसर से लैस इस फोन में कंपनी ने ट्रिपल रियर कैमरा और 5000 एमएएच की बैटरी दी है।
भारत में अब तक इसके लोअर वेरियंट की बिक्री 10,999 रुपये में और हायर वेरियंट की 12,499 रुपये में होती है। अब पोको एम2 के 6जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वेरियंट में 1000 रुपये की कटौती की गई है, जिसके बाद इसकी कीमत 9,999 रुपये हो गई है। वहीं पोको एम2 के 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वेरियंट में 1500 रुपये की कटौती की गई है, जिसके बाद इसकी कीमत 10,999 रुपये हो गई है। ऐसे में पोको के इस मोबाइल को खरीदने का फिलहाल बेस्ट चांस है।पोको ने अपने एंट्री लेवल फोन पोको सी3 के दाम में 500 रुपये की कटौती की है, जिसके बाद इसके 3जीबी + 32जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 7,499 रुपये और 4जीबी + 64जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 8,499 रुपये हो गई है।
#savegajraj

 

Previous article एफसी गोवा एशियाई ग्रुप चरण में खेलने वाला पहला भारतीय क्लब बनेगा
Next article व्हाट्सऐप के बाद सिग्नल मैसेंजर का बढा क्रेज -व्हाट्सऐप यूजर्स के बीच डर का माहौल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here