नई दिल्ली (ईएमएस)। वॉट्सऐप के नए नियम और शर्तों ने यूजर्स को डरा दिया है और यूजर वाटसऐप काविकल्प तलाश रहे हैं। वॉट्सऐप के बाद अब यूजर्स सिग्नल मैसेंजर को पसंद कर रहे हैं। पिछले दो दिन से यूजर्स की संख्या बढ़ने से सिग्नल मैसेंजर पर वैरीफिकेशन कोड लेट आ रहे हैं। इस मैसेजिंग प्लेटफाॅर्म ने यूजर्स को जुड़ने के लिए एक गाइडलाइन जारी की, जो दूसरे मैसेंजर ऐप से सिग्नल पर मूव ) करने के स्टेप्स बता रही थी। दरअसल, वॉट्सएप की ओर से बुधवार को यूजर्स को पॉप-अप मैसेज भेजे गए। इसमें यूजर्स को नियम और शर्तों के साथ नई प्राइवेसी पॉलिसी के बारे में बताया गया। नए नियम 8 फरवरी से लागू होंगे।
मैसेज में बताया जा रहा है कि वॉट्सएप किस तरह से आपका डेटा यूज करेगा। वॉट्सएप के यूज के लिए इन नियम और शर्तों को एक्सेप्ट करना होगा। इसे एक्सेप्ट नहीं करने पर यूजर्स का अकाउंट डिलीट कर दिया जाएगा। वॉट्सऐप के इस एनाउंसमेंट के बाद यूजर्स खासे परेशान हैं। वे सिग्नल और टेलीग्राम जैसे अन्य मैसेंजर ऐप्स पर जाने के लिए तैयार हो रहे हैं। इस संबंध में टेस्ला के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन एलोन मस्क ने गुरुवार को नए यूजर्स को सिग्नल से जुड़ने की अपील की। सिग्नल ने दिसंबर 2020 में अपने लेटेस्ट वर्जन्स के साथ ग्रुप कॉल लॉन्च किया है और एन्क्रिप्टेड दिया है। सिग्नल पर्सनल डेटा के तौर पर सिर्फ आपका फोन नंबर स्टोर करता है और ऐप इसे आपकी पहचान से जोड़ने की कोई कोशिश नहीं करता है। जबकि टेलीग्राम आपसे पर्सनल इनफॉर्मेशन के तौर पर कॉन्टैक्ट इंफो, कॉन्टैक्ट्स और यूजर आईडी मांगता है। गुरुवार को सिग्नल ने ट्वीट किया कि कई प्रोवाइडर्स के पास वैरीफिकेशन कोड लेट आए क्योंकि नए लोग मैसेजिंग प्लेटफॉर्म से जुड़ने की कोशिश कर रहे थे। कंपनी ने एक गाइडलाइन भी शेयर की है जो यूजर्स को अन्य मैसेंजर ऐप से सिग्नल जॉइन करने के बारे में बताती है। सिग्नल ने गाइडलाइन में अन्य मैसेंजर ऐप के संबंध में वॉट्सएप का नाम नहीं लिया।
हालांकि, वॉट्सऐप की नई पॉलिसी और कस्टमर के बीच परेशानी को देखते हुए सिग्नल की गाइडलाइन और ट्वीट तस्वीर को काफी हद तक साफ करते हैं। सिग्नल की नई गाइडलाइन में सिर्फ एक मैसेंजर ऐप से दूसरे मैसेंजर पर कस्टमर को मूव करना बताया गया। यहां ध्यान देना होगा कि आप दो ऐप्स के बीच अपनी चैट को ट्रांस्फर नहीं कर सकते हैं। दरअसल, सिग्नल ने ट्वीट किया है कि बहुत से लोग पूछ रहे हैं कि अन्य ऐप से अपने ग्रुप चैट को कैसे ट्रांसफर किया जाए। सिग्नल ग्रुप लिंक शुरू करने के लिए एक शानदार हैं। यह वैसा ही है, जैसे आप माइक को बाहर जाने पर छोड़ रहे हैं। बता दें ‎कि वॉट्सऐप के नए नियम और शर्तों ने यूजर्स के सामने खासी मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। यूजर्स के बीच एक डर का माहौल भी देखा जा रहा है और दूसरे ऑप्शन भी तलाशे जा रहे हैं। जिसमें उनकी प्राइवेसी पर कोई खतरा न हो और ऑपरेट करने में किसी तरह की परेशानी न हो।
#savegajraj

 

Previous article पोको एम2 -सी3 के दाम में भारी कटौती -ये दोनों मोबाइल बेहतरीन फीचर्स के साथ उपलब्ध
Next article टाटा सफारी की होगी दमदार वापसी -जबरदस्त लोकप्रियता को देखते हुए लिया निर्णय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here