भोपाल। पार्टी के खिलाफ सीधे सोशल मीडिया में पोस्ट डालने वाले और बयानबाजी करने वाले कांग्रेस नेताओं को शहर कांग्रेस कमेटी ने सख्त हिदायत दी है कि वे जो भी अपनी बात हो, कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन में आकर कहें। पार्टी के खिलाफ बयानबाजी करने वालों के खिलाफ अब सख्ती की जाएगी।
दरअसल नगर निगम चुनाव को लेकर हर वार्ड में दो से तीन दावेदार सक्रिय हैं और वार्ड में एक-दूसरे को नीचा दिखाने और अपने को मजबूत करने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर सीधे ही अपनी बात रख रहे हैं, जिससे पार्टी की आम जनता के बीच किरकिरी हो रही है। लगातार इस तरह की शिकायतें मिलने के बाद कल शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने मोर्चा-संगठन जैसे युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, भाराछासं, सेवादल सहित ब्लाक अध्यक्ष, मंडलम अध्यक्ष, सेक्टर अध्यक्ष और वार्ड अध्यक्ष तक को चेतावनी दी कि जो भी उनकी बात हो वह सीधे सोशल मीडिया पर जारी न करें। मनभेद और मतभेद हो तो इसको लेकर कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन आएं, ताकि वरिष्ठ नेताओं की मध्यस्थता में जो विवाद है उसका निराकरण किया जा सके। सीधे बयानबाजी करने वालों पर अब कमेटी अनुशासनहीनता की कार्रवाई करने से हिचकेगी नहीं। यह परिपत्र सभी मोर्चा-संगठनों को जारी कर दिया गया है।
#savegajraj