अहमदाबाद| गुजरात में रात्रि कर्फ्यू की 15 दिन और बढ़ा दी गई है| जामनगर में विकास कार्यों का शिलान्यास करते हुए मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रि कर्फ्यू यथावत रखने का ऐलान किया है| अगले 15 दिन अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट में रात्रि कर्फ्यू लागू रहेगा| राज्य में कोरोना की स्थिति में लगातार सुधार को देखते हुए कर्फ्यू से मुक्ति या 2 घंटे कर्फ्यू की अवधि घटाए जाने की लोग उम्मीद लगाए बैठे थे| खासकर होटल-रेस्टोरंट से जुड़े लोगों को उम्मीद थी कि कर्फ्यू नहीं हटेगा तो कर्फ्यू का समय रात 12 से सुबह 6 बजे तक किया जा सकता है| लेकिन अगले 15 दिनों तक कर्फ्यू यथावत रखने के मुख्यमंत्री के ऐलान से उनकी उम्मीदों पर फिलहाल पानी फिर गया है| बता दें कि दिवाली त्यौहारों के बाद राज्य में कोरोना के केसों में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए नवंबर महीने में गुजरात के अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट समेत चार महानगरों में रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगा दिया गया था| दिवाली के बाद कोरोना संक्रमण तेजी से फैला और रोजोना केसों का आंकडा 1500 को पार कर गया| राज्य में कर्फ्यू लगने के बाद स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है और रोजाना केसों की संख्या घटकर 600 नीचे चली गई है| गुरुवार को कोरोना के 570 नए केस सामने आए, जबकि 737 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया| वहीं 3 मरीजों की राज्य में कोरोना से मौत हो गई|
#savegajraj