रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य आज पूरे उत्साह पूर्वक माहौल से सभी जिलों में शुरू हो गया। विभाग द्वारा आज के लिए पहले से 9135 शेडयूल्ड स्वास्थ्य कर्मियों के विरू़़़द्व 5592 हेल्थ केयर वर्कर को टीका लगाया गया है। पहले चरण में 2.67 लाख हेल्थ केयर वर्कर को टीका लगाया जाएगा। वैक्सीनेशन के लांच के लिए 97 वैक्सीनेशन साइट बनाए गए ।

रायपुर स्थित पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सालय में सबसे पहले मेकाहारा में कार्यरत सफाई कर्मी श्रीमती तुलसा तांडी को पहला टीका लगाया गया। प्रसिद्ध चिकित्सक डाॅ ए टी दाबके, मेकाहारा के अधीक्षक डाॅ विनीत जैन ,पद्मश्री डाॅ पुखराज बाफना को राजनांदगांव में ,डाॅ टी के तुर्रें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी धमतरी को भी आज पहले दिन टीका लगया गया। टीका लगने के आधे घ्ंाटे तक सभी को निगरानी कक्ष में रखा गया । चिकित्सा महाविद्यालय में नर्स श्रीमती लक्ष्मी साहू और सुश्री सलित ब्र्रम्हे ने वैक्सीन लगाया।
छत्तीसगढ़ को भारत सरकार द्वारा पहली खेप में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित ‘कोविशील्ड’ के तीन लाख 23 हजार टीके उपलब्ध कराए गए हैं। ये टीके आईसीएमआर द्वारा प्रमाणित हैं। इन सब की जानकारी कोविन पोर्टल में एंट्री की गई है।
टीकाकरण के बाद किसी भी तरह की प्रतिकूल घटना या आपात स्थिति के प्रबंधन के लिए राज्य स्तर से लेकर टीकाकरण स्थलों तक एईएफआई (ंएडवर्स इवेंट फालेाइंग इम्यूनाइजेशन ) प्रबंधन प्रणाली को सुदृढ़ किया गया है। टीकाकरण के दौरान एवं बाद में जैव चिकित्सकीय अपशिष्टों के प्रबंधन के लिए भी समुचित व्यवस्था की गई है। सभी कोल्ड चैन प्वाइंट में डीप-पिट एवं शार्ट-पिट तैयार किए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार रायपुर जिले में 344,दुर्ग जिले में 312,राजनांदगांव मंे 251,बिलासपुर में 359,सुकमा में 248, रायगढ़ मे 319,बालोद में 226,सरगुजा में 378,जांजगीर चांपा में110,बलौदा बाजार मे 219,जशपुर में 197,बीजापुर में 164,कोरबा में 99,कबीरधाम में195,महासमुंद में 182, बेमेतरा मे179, धमतरी में 175,कोरिया में 169,कोंडागांव में 154, कांकेर में 160,गोरेला पेंडा मरवाही में 152,मुंगेली में 153,नारायणपुर में 48, गरियाबंद में 143,बस्तर मे 320ं,दंतेवाडा़ में 118,सूरजपुर में129,बलरामपुर में 89 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई।
उल्लेखनीय है कि वैक्सीन की पहली खुराक के 28 दिनों के अंदर दूसरी खुराक लेना होगा। सेकंड डोज लेने के दो सप्ताह के अंदर आम तौर पर एंटीबाडी का सुरक्षात्मक स्तर इम्यूनिटी विकसित होती है। वैैैक्सीन लगाने के बाद भी कोविड अनुरूप व्यवहार करना आवश्यक होगा जिससे कोरोना के खतरे को कम किया जा सकेगा।

#savegajraj

Previous article ऑस्ट्रेलियाई ओपन के लिए पहली उड़ान में मिले तीन कोरोना संक्रमित
Next article18 जनवरी 2021

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here