सभी को पृथकवास में भेजा गया, अभ्यास नहीं कर सकेंगे खिलाड़ी
मेलबर्न। ऑलियाई ओपन टेनिस के शुरु होने से पहले ही संक्रमण के मामले सामने आने लगे हैं। टूर्नामेंट के लिये लॉस एजिलिस और अबुधाबी से खिलाड़ियों , कोचों और अधिकारियों को लेकर यहां पहुंची चार्टर्ड फ्लाइटों में तीन व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं। इन दोनों विमानों से यहां कुल 47 खिलाड़ी पहुंचे हैं। जिसमें से दो मामले लॉस एंजिलिस से आये विमान जबकि एक मामला अबुधाबी से आये विमान का है। लॉस एंजिलिस से आये विमान में पॉजिटिव पाये गए व्यक्तियों में हवाई चालक दल का एक सदस्य और एक यात्री भी शामिल है जो खिलाड़ी नहीं है। इनमें दो बार की चैम्पियन विक्टोरिया अजारेंका शामिल और केइ निशिकोरि भी शामिल हैं। ऐसे में अब इस उड़ान में मौजूद सारे यात्री 14 दिन तक पृथकवास में रहेंगे इसके साथ ही खिलाड़ी भी अभ्यास नहीं कर सकेंगे। विक्टोरिया प्रांत के स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान में कहा ,‘‘ हवाई चालक दल का एक सदस्य और एक अन्य व्यक्ति जांच में पॉजिटिव पाया गया है, वह बाकी सभी 66 सहयात्रियों को करीबी संपर्क में रहा है। इसलिए अब ये खिलाड़ी पृथकवास छोड़कर अभ्यास नहीं कर सकेंगे।’’
वहीं बाकी सभी चालक दल के सदस्य नेगेटिव आये हैं और उन्हें अपने अपने शहर जाने की अनुमति मिल गई है।’’ ऑस्ट्रेलियाई ओपन के टूर्नामेंट निदेशक क्रेग टिले ने एक बयान में कहा कि उड़ान में मौजूद 24 खिलाड़ी 14 दिन तक होटल के अपने कमरे में रहेंगे जब तक कि उनकी रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आ जाती। टेनिस ऑस्ट्रेलिया ने बाद में बताया कि अबुधाबी से विमान में 64 लोग आये है जिसमें से 23 खिलाड़ी है। उन्होंने बताया, ‘‘ विमान से आये सभी यात्री होटल में पृथकवास पर है। जो व्यक्ति पॉजिटिव आया है वह खिलाड़ी नहीं है और यात्रा शुरू करने से वह जांच में नेगेटिव आया था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ इस विमान में मौजूद 23 खिलाड़ी 14 दिन के बाद ही निगेटिव आने पर होटल से बाहर निकल सकेंगे। इस दौरान वे अभ्यास भी नहीं कर सकेंगे।’’ ऑस्ट्रेलियाई ओपन अगले महीने आठ फरवरी से शुरू होगा।
#savegajraj

 

Previous article सेंसेक्स की 6 प्रमुख कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1,13,018.94 करोड़ बढ़ा – रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर बरकरार रही
Next articleपूरे प्रदेश में आज से कोरोना वैक्सीनेशन शुरू : आज 5592 हेल्थ केयर वर्कर को टीके लगाए गए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here