नई दिल्ली। इंग्लैंड के रहस्यमयी तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने कहा है कि हमारे पास भी अच्छे स्पिनर हैं, इसलिए भारतीय टीम अपने घरेलू मैदानों पर हमें हरा नहीं पायेगी। भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला पांच फरवरी से चेन्नई में शुरु होगा। चेन्नई की विकेट बल्लेबाजों और स्पिन गेंदबाजों की मददगार रही ऐसे में भारतीय टीम को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है पर आर्चर इससे सहमत नहीं हैं। आर्चर को उम्मीद है कि टेस्ट सीरीज में अच्छे विकेट रहेंगे। साथ ही कहा कि स्पिन ट्रैक पर भारतीय टीम इंग्लैंड को हरा नहीं पाएगी क्योंकि उनके पास भी अच्छे स्पिनर हैं।

आर्चर पहली बार एशियाई धरती पर कोई टेस्ट मैच खेलने जा रहे हैं

एशिया की पिच स्पिनरों के अनुकूल होती है जहां तेज गेंदबाजों को संघर्ष करते देखा गया है। आर्चर ने लिखा, “मैंने यहां इंडियन प्रीमियर लीग में बहुत सारे मैच खेले हैं लेकिन फर्स्ट क्लास क्रिकेट का कोई अनुभव नहीं हैं, इसलिए लाल गेंद से गेंदबाजी करने की चुनौतियां साफ हो जाएंगी।” उन्होंने कहा, “आईपीएल में बल्लेबाजों को आपके पास आना होता है, जबकि टेस्ट क्रिकेट में वे चाहे तो आपको पूरे सत्र के लिए बैठा सकते हैं। यदि पिच डेड है तो आप इसके बारे में कुछ भी नहीं कर सकते हैं। तो हम अच्छे विकेट की उम्मीद करते हैं ताकि गेंदबाजों को कुछ गति मिल सके।” आर्चर ने कहा कि यहां तक कुछ टर्न भी हो तो मैच एकतरफा नहीं होंगे क्योंकि हमारे पास भी अच्छे स्पिनर हैं।

#Savegajraj

 

Previous articleसरकारी भूमि पर नीलाम होंगी खदानें
Next articleसबसे तेज 10 लाख वैक्सीन लगाने वाला देश है भारत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here