नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश भर में अब तक 33 लाख से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 का टीका लगाया जा चुका है। अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के 14वें दिन शुक्रवार को शाम सात बजे तक 62939 सत्रों में कुल 3368734 लोगों को टीका लगाया गया। मंत्रालय ने कहा कि शाम सात बजे तक 4,40,681 लोगों का टीकाकरण किया गया।

अंतिम रिपोर्ट देर रात तक तैयार होगी।

देशव्यापी कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम 12वें दिन सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। मंत्रालय ने कहा कि टीकाकरण अभियान के 14वें दिन शाम सात बजे तक टीकाकरण के बाद प्रतिकूल प्रभाव की 213 सूचनाएं मिली हैं। अंतिम रिपोर्ट के अनुसार, अब तक जिन लाभार्थियों को टीका लगाया गया है, उनमें आंध्र प्रदेश से 177856, बिहार से 110381, केरल से 135832, कर्नाटक से 307752, मध्य प्रदेश से 222193, महाराष्ट्र से 257173, तमिलनाडु से 97126, दिल्ली से 48008, गुजरात से 216004, उत्तर प्रदेश से 431879 और पश्चिम बंगाल से 220356 लोग हैं।

#Savegajraj

Previous articleबजट सत्र को लेकर सर्वदलीय बैठक आज, पीएम मोदी करेंगे अध्यक्षता
Next articleसीबीआीई ने निजी कंपनी के अधिकारी को किया गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here